World Chess Champion: भारत के डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2555746

World Chess Champion: भारत के डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन

Gukesh D World Chess Champion: भारत के युवा स्टार डी गुकेश में सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई के रहने वाले 18 साल के ग्रैंडमास्टर गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं.

 

 World Chess Champion: भारत के डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन

World Chess Championship 2024: विश्व को शतरंज का नया चैंपियन मिल गया है.शतरंज की दुनिया को नया चैंपियन इस बार भारत ने दिया है. भारत के युवा स्टार डी गुकेश में सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही गुकेश चेस के इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने की भी उपलब्धि हासिल कर ली है.

गुरुवार 12 दिसंबर खेले गए चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन, आखिरी राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन से एक छोटी सी गलती हो गई, जो उन्हें भारी पड़ी और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए. इसके साथ ही भारत के लिए गुकेश महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी बना दिया. 

आनंद के बाद गुकेश दूसरे भारतीय खिलाड़ी 
सिंगापुर में वर्ल्ड चैंपियशिप में  डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग और भारतीय स्टार गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी. लेकिन, पिछले साल के विजेता को इस बार भारती खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गुकेश ने इस साल के शुरुआत में हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर चैलेंजर के रूप में इस चैंपियनशिप में जगह बनाई थी और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय और दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.

गुकेश ने आखिरी राउंड में मारी बाजी
वर्ल्ड चैंपियशिप टूर्नामेंट में गुरुवार 12 दिसंबर का दिन दोनों देशों के फैंस के लिए काफी दिलचस्प रहा, क्योंकि गुकेश और डिंग के बीच चैंपियनशिप का 14वां व आखिरी राउंड इसी दिव खेला गया. इससे पहले खेले गए 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीतकर बराबरी थे. वहीं, बाकी 9 मैच दोनों ड्रॉ पर खत्म किया था. ऐसे में, 13वें राउंड के खेल तक दोनों के बराबर 6.5 पॉइंट्स थे,जो 14वें राउंज में निर्णायक मोड़ था. अगर 14वां राउंड भी ड्रॉ होता तो दोनों के 7-7 पॉइंट्स होते और फिर आखिरी फैसला टाईब्रेकर होता. हालांकि, चेन्नई के चमत्कारी ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीनी ग्रैंडमास्टर को मात देते हुए इसकी नौबत ही नहीं आने दी. गुरकेश ने 7.5 – 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.

Trending news