Female Elephant Attacked: आमेर फोर्ट में हथनी ने किया एक विदेश महिला पर हमला, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2133728

Female Elephant Attacked: आमेर फोर्ट में हथनी ने किया एक विदेश महिला पर हमला, वीडियो वायरल

Female Elephant Attacked in Amer Fort: आमेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हथनी एक विदेशी महिला पर हमला करती नजर आ रही है. 

Female Elephant Attacked: आमेर फोर्ट में हथनी ने किया एक विदेश महिला पर हमला, वीडियो वायरल

Female Elephant Attacked in Amer Fort: आमेर में एक और हादसा सामने आया है. जहां एक हथनी ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक रूसी पर्यटक को एक हाथी ने अपनी सूंड से हवा में घुमाया और फिर फर्श पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गई. यह घटना मंगलवार (13 फरवरी) को जयपुर के आमेर किले के परिसर में हुई है. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है.

आमेर फोर्ट प्रशासन ने लिया एक्शन

इस हादसे के बाद आमेर फोर्ट प्रशासन ने मादा हाथी गौरी की सर्विस को बंद कर दिया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में हाथी महिला को अपनी सूंड से पकड़कर जोर-जोर से झुलाता है और फिर जमीन पर पटक देता है. हाथी की पीठ से महावत भी नीचे गिर जाता है. घटना के बाद महिला रूसी पर्यटक को किले के अधिकारियों ने उपचार के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया है.

पेटा ने किया ट्वीट

एनिमल राइट्स ऑर्गनाइजेशन पेटा ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है. संगठन ने इस पोस्ट में राजस्थान के चीफ मिनिस्टर भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी टैग किया है और गुजारिश की है कि गौरी नाम की इस हथनी को वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में लाया जाए. यह पहली बार नहीं है जब किसी को एक हथनी ने हमला किया हो. अक्टूबर 2023 एक हथनी ने लोकर दुकानदार पर हमला किया था और उसे उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था.

Trending news