हरियाणा में धर्मांतरण कानून लागू होते ही 9 के खिलाफ दर्ज हुआ केस; अपनाया था इस्लाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1469317

हरियाणा में धर्मांतरण कानून लागू होते ही 9 के खिलाफ दर्ज हुआ केस; अपनाया था इस्लाम

Anti Conversion Law in Haryan: लड़की द्वारा कोर्ट से सुरक्षा मांगे जाने के बाद उसके पिता ने उसके पति सहित घर के सभी सदस्यों और बाकी अन्य लोगों के खिलाफ धर्मांतरण रोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. 

अलामती तस्वीर

फरीदाबादः हरियाणा में धर्मांतरण रोधी कानून के लागू होने के दो दिन बाद ही सिर्फ फरीदाबाद में 22 वर्षीय एक हिंदू महिला और उसके मुस्लिम पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. महिला के पिता ने दर्ज कराई गई शिकायत में इल्जाम लगाया है कि उनकी बेटी ने हाल में एक मुस्लिम शख्स से शादी की थी और उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया था. पुलिस अफसरों ने कहा कि सभी नौ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को एसजीएम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बेटी ने की मुस्लिम शख्स से शादी
एसजीएम नगर निवासी धीरज शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बड़ी बेटी संस्कृति शुक्ला एक निजी बैंक में नौकरी करती है, और उसने एक मुस्लिम शख्स से शादी की है. पुलिस के मुताबिक, शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘पिछले साल, जावेद की मां और रिश्तेदार शादी का प्रस्ताव लेकर मेरे घर आए थे, लेकिन मैंने इसे नामंजूर कर दिया. इस साल 28 अक्टूबर को मुझे एक अदालती नोटिस मिला, जिसमें कहा गया था कि मेरी बेटी की शादी जावेद खान से हुई है और उसने सुरक्षा के लिए अदालत में याचिका दायर की है.’’ 

नोटरी वकील को भी बनाया पार्टी 
महिला के पिता ने हाल में हरियाणा में पास किए गए धर्मांतरण रोधी कानून का हवाला देते हुए कहा, ‘‘कानून के मुताबिक, शादी अवैध है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ पुलिस अफसरों ने कहा कि शिकायत के बाद, संस्कृति शुक्ला, उसके पति जावेद खान, जावेद के भाई फिरोज खान, पिता लियाकत अली, मां पायल, शादी के गवाह इरशाद, काजी की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद अब्दुल साजन, और नोटरी, ईश्वर प्रसाद के खिलाफ हरियाणा विधिविरूद्ध धर्म परिवर्तन निवारण कानून, 2022 की धाराओं 12(1), 12(5) धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. निरीक्षक संदीप धनखड़ ने कहा, ‘‘शिकायत के मुताबिक, एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच जारी है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.’’ 

Zee Salaam

Trending news