Elon Musk Gun: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदूक की तस्वीर शेयर की है. इस एंटीक बंदूक को देखकर लोग काफी हैरान हैं.
Trending Photos
Elon Musk Gun: ट्विटर को टेकओवर करने के बाद एलन मस्क लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. दरअलसल एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक गन की तस्वीर साझा की है. जिसके बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग एलन को ट्रोल करते नजर आ रहें हैं.
एलन मस्क ने यह तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एलन की डेस्क पर दो बंदूक रखी हैं. इसके साथ डाइट कोक की कुछ कैन्स भी रखी हैं. एलन ने तस्वीर पर कैप्शन दिया है- 'मेरी बेड की साइड वाली टेबल'. एलन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया कमेंट्स का भूचाल आ गया है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि एलन मस्क गन कल्चर प्रमोट कर रहे हैं.
My bedside table pic.twitter.com/sIdRYJcLTK
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
एलन मस्क ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दो बंदूक रखी हैं. जो सामने की ओर बंदूक रखी है वह असल में एक लाइटर है. जबकि पीछे की ओर पिस्टल रखी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पिस्टल का नाम French Percussion है और इसका मॉडल 1872 है. मस्क ने इसे एक बॉक्स में रखा हुआ है. जो कि देखने में एंटीक लग रहा है.
ट्विटर की कमाल संभालने के बाद एलन मस्क बड़े बदलाव कर रहे हैं. पहले कई सौ कर्मचारियों की छटनी की गई अब उनका कहना है कि वह ब्लूटिक के लिए लोगों से पैसे लेंगे. यानी जिन लोगों के पास ब्लूटिक है उन्हें हर महीने इसकी कीमत देने होगी. जानकारी के मुताबिक इस फीचर को 2 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा. जिसमें लोगों को अलग-अलग टिक दिए जाएंगे. जिस तरह का यूजर होगा उसे उसी तरह का टिक मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन टिक्स का महीने का सब्सक्रिप्शन 7.99 डॉलर होगा. हालांकि भारत में इन टिक्स की क्या कीमत होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.