Land for Job Scam ED Summons: समन में ED ने RJD नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए शुक्रवार 22 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया है. RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को इस मामले में पूछ-ताछ के लिए 27 दिसंबर को बुलाया गया है.
Trending Photos
Land For Job Scam: यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज 20 दिसंबर को 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में दिल्ली की CBI कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के उपर आरोप तय होने थे, लेकिन यादव परिवार कोर्ट में पेश नहीं हुआ. अब ED ने इसी मामले में पूछताछ के लिए यादव परिवार को समन भेजा है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के कोर्ट में पेश न होने के बाद अगली सुनवाई 6 जनवरी को होनी है. आपको बता दें इस मामले में यादव परिवार के साथ 17 आरोपियों पर आरोप तय होने हैं.
ED ने किया समन
ED (Enforcement Directorate) ने 'लैंड-फॉर-जॉब' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ करने के लिए RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 20 दिसंबर बुधवार को को समन भेजा. समन में ED ने RJD नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए शुक्रवार 22 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया है. RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को इस मामले में पूछ-ताछ के लिए 27 दिसंबर को बुलाया गया है.
ED summons Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav on Dec 22, Lalu Prasad on Dec 27 for questioning in land-for-jobs money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2023
क्या है Land For Job Scam?
CBI के आरोप मुताबिक लालू यादव जब रेल मंत्री थे 2004 से 2009 के बीच तो उनके कार्यकाल में नौकरी देने के नाम पर 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला हुआ था. आरोप है कि इस घोटाले में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से जमीन और प्लॉट रिश्वत के तौर पर लिए गए. CBI ने अपनी जांच के बाद लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, और पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ 18 मई को मुकदमा दर्ज किया. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले आवदकों से अपने घर वालों के नाम पर जमीनें लीं है. CBI ने इस घोटाले में कुछ 17 लोगों को आरोपी बनाया है. लालू प्रसाद यादव कई बार अपने परिवार के साथ कोर्ट में पेश हो चुके हैं. फिलहाल लालू यादव और उनके परिवार के लोग जमानत पर बाहर हैं.