लेह-लद्दाख में सुबह-सुबह ही कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता
Advertisement

लेह-लद्दाख में सुबह-सुबह ही कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

Ladakh Earthquake: उत्तर भारत के लेह लद्दाख में भुकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन झटकों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही.

लेह-लद्दाख में सुबह-सुबह ही कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

Ladakh Earthquake: उत्तर भारत के इलाके लेह लद्दाख में सुबह-सुबह की भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह करीब 4:33 बजे लेह और लद्दाख में भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही. एनसीएस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा कि भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर था और झटके 34.73 अक्षांश और 77.07 देशांतर पर आए.

एजेंसी ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप 1 बजकर 10 मिनट पर आया. एनसीएस के मुताबिक, किश्तवाड़ में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया. हालांकि, पहाड़ी इलाकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है.

ख्याल रहे कि इससे पहले 25 दिसंबर को भारत के दूसरे इलाके नागालैंड में भी भूकंप आया था. यहां शाम 4 बजे भूकंप आया. 

कैसे आता है भूकंप?
असल में पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, इन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट के नाम से जाना जाता है. जमीन में प्लेट्स घूमती रहती हैं. इनके आपस में टकराने से धरती में भूकंप आता है. 

भूकंप में क्या करें?
जब भी भूकंप के झटके महसूस हों तो घर में किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं. अपने सर को किसी मजबूत चीज से ढंक लें.
अगर आप बाहर हैं तो इमारतों, पेड़ों और बिजली के तारों से दूर रहें.
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो वहीं रुक जाएं और उसके अंदर ही बैठे रहें.
अगर आप कहीं मलबे में दबे हैं तो हिलें नहीं, सिर्फ जमीन या दीवार में थपथपाएं. सीटी हो तो उसे बजाएं.
इस हालत में चिल्लाएं नहीं. इससे आपके गले में धूल मिट्टी जा सकती है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news