Dolly Chaiwala with Bill Gates: डॉली चाय वाला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह बिल गेट्स को चाय पिला रहे हैं. डॉली सोशल मीडिया पर खासा फेमस हैं.
Trending Photos
Dolly Chaiwala with Bill Gates: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चाय वाला माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर को चाय पिला रहा है. इस शख्स का नाम डॉली है, जो इंटरनेट पर खासा फेमस है. डॉली चाय वाला का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉली को इस बात की बिलकुल खबर नहीं थी कि वह इतनी बड़ी हस्ती को चाय पिला रहे हैं.
जब डॉली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक ईवेंट में बुलाया गया था और बिल गेट्स पास आए और उन्होंने आमतौर पर चाय बना कर पिया दी, जैसे वह सभी लोगों को पिलाते हैं. वह जब घर आए और उन्होंने देखा और वह चौंक गए कि उन्होंने एक मशहूक हस्ती को चाय पिलाई है. डॉली की इस वीडियो को इंटरनेशनल अटेंशन मिल रहा है.
डॉली कहते हैं,"मैं वहां काम के लिए गया था, चाय के लिए. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि जो मुझे मिला, वो इतने बड़े आदमी हैं. मुझे बिल्कुल नॉलेज नहीं था. जिस आदमी से मेरी मुलाकात हुई वह इतना प्रसिद्ध व्यक्ति था. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी. मैं काफी प्राउड महसूस कर रहा हूं."
#WATCH | Nagpur (Maharashtra): Microsoft Co-founder Bill Gates posted a video, in which he can be seen enjoying Dolly's tea.
Dolly Chaiwala says, "I was not aware at all I thought that he was a guy from a foreign country so I should serve him tea. The next day when I came back… pic.twitter.com/hicI3vY31y
— ANI (@ANI) February 29, 2024
यह वीडियो हैदराबाद में शूट किया गया था. उन्हें अपनी खास तरह से चाय बनाने के स्टाइल के लिए हैदराबाद में आमंत्रित किया गया था लेकिन बिल गेट्स के बारे में नहीं बताया गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद डॉली की मकबूलियत में काफी इजाफा हुआ है. वह कहते हैं कि उनका ख्वाब पीएम मोदी को चाय बनाकर पिलाना है.
Microsoft Co-founder Bill Gates posted video enjoying Dolly's tea. Dolly sells tea at VCA Stadium, Nagpur. In video of @BillGates , Dolly Tea Stall shifted to a posh location. pic.twitter.com/kOM1noWKjA
— Anjaya Anparthi (@anjaya1905) February 28, 2024
डॉली नागपुर के रहने वाले हैं और उनकी एक चाय की दुकान है. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं. उनके चाय बनाने का स्टाइल लोगों को काफी भाता है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने बायो में लिखा है "famous" tea-seller based in Maharashtra's Nagpur". फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनके स्टाइल और हरकतों की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'जैक स्पैरो ऑफ इंडिया' भी कहते हैं.