Gujarat: गुजरात सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, देखें किसको मिला कौनसा मंत्रालय?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1483098

Gujarat: गुजरात सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, देखें किसको मिला कौनसा मंत्रालय?

Gujarat Ministries Distribution: गुजरात में मंत्रालयों का विभाजन हो गया है. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा और कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.

Gujarat: गुजरात सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, देखें किसको मिला कौनसा मंत्रालय?

Gujarat: गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद के लिए शपथ ली. इसके साथ ही मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा और कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चलिए जानते हैं किस नेता को कौना मंत्राल दियागया है.

गुजरात में मंत्रालयों का बंटवारा

  • भूपेंद्र पटेल- जीएडी, आपदा प्रबंधन, राजस्व, तीर्थाटन विकास, गृह एवं पुलिस आवास, यूडी, खान एवं खनिज.
  • ऋषिकेश पटेल- स्वास्थ्य, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, विधि, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, वैधानिक एवं संसदीय कार्य, न्यायपालिका.
  • कनुभाई देसाई- वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स.
  • भानुबेन बाबरिया- महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय.
  • मुलु बेरा- संस्कृति, वन, पर्यावरण और पर्यटन.
  • कुबेर डिंडोर- शिक्षा और आदिवासी मामले
  • बलवंतसिंह राजपूत- कपड़ा, एसएमआई, श्रम और रोजगार, नागरिक उड्डयान
  • कुंवरजी बावरिया- पानी, भोजन और आपूर्ति
  • राघवजी पटेल- कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, पालन, ग्राम आवास एवं ग्राम विकास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • जगदीश विश्वकर्मा- सहकारिता, SME
  • हर्ष सांघवी- गृह, खेल, सीमा सुरक्षा

स्टेट मनिस्टर

  • मुकेश पटेल- जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, जलापूर्ति
  • पुरुषोत्तम सोलंकी- मत्स्य पालन, पशुपालन
  • बच्चू खाबड़- कृषि, पंचायत
  • मुकेश पटेल-  जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, जलापूर्ति
  • प्रफुल्ल पनसेरिया- शिक्षा और संसदीय कार्य
  • कुबेर डिंडोर- प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, आदिवासी विकास.
  • भीखू परमार- सामाजिक न्याय, खाद्य आपूर्ति
  • बलवंतसिंह राजपूत- उद्योग, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम एवं रोजगार

Zee Salaam Live TV 

Trending news