मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 2 पूर्व सीएम और एक केंद्रीय मंत्री की दांव पर प्रतिष्ठा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2236022

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 2 पूर्व सीएम और एक केंद्रीय मंत्री की दांव पर प्रतिष्ठा

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के तीसरे फेज के तहत होने वाले मतदान का प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया. यहां तीसरे फेज में  मंगलवार को 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

 

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा,  2 पूर्व सीएम और एक केंद्रीय मंत्री की दांव पर प्रतिष्ठा

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में मध्य प्रदेश की नौ संसदीय सीटों पर मतदान है. लेकिन, सभी की निगाहें तीन लोकसभा सीटों टिकी हुई हैं. इन सीटों से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान के अलावा एक सीट से सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं.

तीसरे फेज में मंगलवार को 9 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें विदिशा, ग्वालियर, राजगढ़, मुरैना, गुना, भिंड, सागर, भोपाल और बैतूल सीट शामिल हैं. इन सभी सीटों पर पिछले चुनाव में 2019 में सत्ताधारी दल भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) तकरीबन तीन दशक बाद लोकसभा का चुनाव लड़ने पहुंचे हैं. वह यहां से साल 1984 और 1991 में सांसद रह चुके हैं. पिछला चुनाव उन्होंने भोपाल सीट से लड़ा था, लेकिन वह भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( Pragya Singh Thakur ) से हार गया था. इस बार उनका सामना भाजपा के प्रत्यशी रोडमल नागर से है.

वहीं, पूर्व सीएम व भाजपा के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) एक बार फिर विदिशा से चुनावी मैदान में है. वह 1991 से 2004 तक पांच बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस नेता प्रताप भानु शर्मा से है.

इसके अलावा गुना लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट को सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता है.लेकिन पिछले चुनाव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह भाजपा प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में है. सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह यादव से है.

 

 

 

Trending news