Delhi Temperature: दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी का सुबह तापमान 5 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Delhi Temperature: दिल्ली में अचानक से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. शहर के कई हिस्सों में कोहरे की हल्की परत छाई रही. सुबह 5.30 बजे शहर का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देश की राजधानी में तापमान अभी भी एक अंक में बना हुआ है, जिसकी वजह से बेघरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वे रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं. बता दें इन आश्रयों में उन्हें बिस्तर, कंबल, भोजन और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाता है.
रात्रि आश्रय गृह के संरक्षक मनोज रावत ने एएनआई को बताया, "अभी हमारे यहां 16 से 17 लोग शरण लिए हुए हैं. उन्हें दो वक्त का खाना और चाय दी जाती है. अगर वे बीमार पड़ते हैं तो हमारे पास फर्स्ट एड बॉक्स है, लेकिन अगर वे गंभीर रूप से बीमार हैं तो हम उन्हें अस्पताल ले जाएंगे. हमारे पास बचाव दल भी हैं जो एंबुलेंस के साथ चक्कर लगाते हैं."
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को शेल्टर देने के लिए लिए 235 पगोडा टेंट लगाए हैं. तेजी से तापमान में गिरावट होने से बीमारों की तादाद में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स 209 के करीब यानी खराब कैटेगरी में बना हुआ है.
मंगलवार को सुबह 7 बजे देश की राजधानी में 8.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 12 दिसंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है और रातें और सर्द हों सकती हैं.
उत्तर भारत को सर्दी अपनी आगोश में लेने लगी है. जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री से नीचे चला गया है. आईएमडी के मुताबिक श्रीनगर में तापमान 0.8 डिग्री नोट किया गया. वहीं मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया.