Delhi New Mayor: शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर होंगी. उन्होंने 149 वोट पाते हुए जीत हासिल की है. आखिर दिल्ली की ये नई मेयर कौन हैं? शैली पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हुआ करती थीं. उन्होंने अपने सिसायसी सफर की शुरूआत बतौर कार्यकर्ता की थी.
Trending Photos
Delhi New Mayor: दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. आपको बता दें शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 241 पार्षदों ने मतदान किया था. शैली को 241 में से 149 वोट मिले हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें काफी लंबे वक्त से मेयर का चुनाव टलता आ रहा था. भारी हंगामे के कारण तीन बार चुनाव की कोशिश की गई लेकिन दिल्ली को मेयर नहीं मिला. अब सैली ओबरॉय दिल्ली की मेयर होंगी. उनके खिलाफ रेखा गुप्ता लड़ रही थीं. दोनों के बीच काफी कड़ा मुकबला था.
मेयर चुनाव के मद्देनजर हंगामे की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. इसलिए सदन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सिविक सेंटर में एसएसबी जवानों को तौनात किया गया था. आपको बता दें इससे पहले मनोनीत सदस्यों को लेकर काफी विवाद चल रहा था.
आपको जानकारी के लिए बता दें दिल्ली की नई मेयर आम आदमी पार्टी में 2013 में बतौर कार्यकर्ता शामिल हुए थीं. वह 2020 तक महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बनी रहीं और पश्चिमी दिल्ली मं भाजपा के गढ़ में उन्होंने जीत दर्ज की. शैली दिल्ली यूनिवर्सिटी में विजिटिंग असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. बता दें शैली ने दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता के गृह श्रेत्र पटेल नगर से चुनाव लड़ा और प्रतिद्वंद्वी दीपाली कुमारी को 269 मतों से हराया.
शैली दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. शैली ओबेरॉय ने इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मैनेजमेंट स्टडीज में पीएचडी की है. उन्हें कई बार अलग-अलग तरह के पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. ओबेरॉय नेशनल और इंटरनेशनल प्रोग्राम्स में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार की जीत चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें आईसीए सम्मेलन में गोल्ड मेडल मिला है. इसके अलावा उन्हें मिस कमला रानी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.