BJP को इस बार तेलंगाना में 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है, BJP 2018 के चुनावों में महज एक सीट ही जीत पाई थी.
Trending Photos
Telangana Election Result 2023: चार राज्यों में से 3 राज्यों के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अभी भी उम्मीद है कि नतीजे कभी भी बदल सकते हैं. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है जिसकों लेकर कांग्रेस समर्थकों ने जशन मनाना शुरु कर दिया है. तेलंगाना में काग्रेस की सरकार बनता देख कांग्रेस समर्थकों ने खुशी में पार्टी पोस्टर को दूध से नहला दिया है.
पार्टी पोस्टर में सोनिया गाधी का फोटो
जिस पोस्टर को पार्टी समर्थकों ने दूध से नहलाया उस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी का फोटो नजर आ रहा है. पार्टी राज्य में बढ़त बनाए हुए है, जश्न की वीडियों में एक शख्स एक बैनर लिए दिख रहा जिसमें कांग्रेस को 88 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, पार्टी अब तक राज्य की कुल 119 सीटों में से 61 पर आगे चल रही है.
#WATCH | #TelanganaElection2023 | Congress workers pour milk on a poster featuring Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi and state party chief Revanth Reddy as the party continues its lead in the state.
As per the official EC trends, the… pic.twitter.com/IWi4QEz4EQ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
क्या कह रहें है रुझान ?
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में BRS को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. BRS पार्टी को 2018 के चुनावों के मुकाबले करीब 52 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 2018 के चुनावों के मुकाबले 51 सीटें ज्यादा आती दिख रही है, अगर BJP की बात करें तो BJP को भी इस बार 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. BJP 2018 के चुनावों में महज एक सीट ही जीत पाई थी, इस बार BJP ने चुनाव प्रचार में अपने सभी बड़े नेताओं को तेलंगाना में उतार दिया थे जिसका फायदा BJP को होता दिख रहा है.
कैसा है असदउद्दीन ओवैसी का हाल?
हैदराबाद और उसके आसपास की सीटों में दब-दबा रखने वाले ओवैसी इस बार भी पहले जैसा ही प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.