Devendra Rana Died: बीजेपी नेता और नगरोटा से बीजेपी एमएलए देवेंद्र राणा का निधन हो गया है. उन्होंने फरीदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे.
Trending Photos
Devendra Rana Died: भाजपा नेता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार को इंतेकाल हो गया. पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. राणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे. बिजनेसमैन से राजनेता बने इस देवेंद्र राणा का एनसीआर के फरीदाबाद में मौजूद एक अस्पताल में निधन हुआ है.
भाजपा प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, "राणा जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक शख्सियत थे. उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थक सदमे में हैं." भाजपा सदस्यों और नेताओं ने इलाके के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने राणा के निधन पर शोक जताया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, "देविंदर राणा जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना."
हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में देवेंद्र सिंह राणा प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे, वे नगरोटा से विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों से हराया था.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के पूर्व प्रमुख सहयोगी राणा अक्टूबर 2021 में नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए थे. 2014 में मोदी लहर के बावजूद राणा नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रमुख हिंदू चेहरा बने रहे और नगरोटा सीट से चुनाव जीते.