Bihar Floor Test: आज है नीतीश सरकार की अकसरियत का इम्तिहान, जानें क्या है सीटों का आंकड़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2105982

Bihar Floor Test: आज है नीतीश सरकार की अकसरियत का इम्तिहान, जानें क्या है सीटों का आंकड़ा

Bihar Floor Test: आज नीतीश कुमार असेंबली में अकसरियत साबित करने वाले हैं. पार्टी ने सभी लीडर्स को होटल में शिफ्ट कर दिया है. बीते रोज जेडीयू की मीटिंग में कई विधायक गैरमौजूद रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

Bihar Floor Test: आज है नीतीश सरकार की अकसरियत का इम्तिहान, जानें क्या है सीटों का आंकड़ा

Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए सोमवार यानी आज फ्लोर टेस्ट होना है. हालांकि नीतीश की पार्टी जनता दल युनाइटेड को उस वक्त फिक्र का सामना करना पड़ा जब उसके तीन विधायक एक बार फिर रविवार शाम को पटना में आयोजित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए. इससे पहले शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हुई बैठक में 6 विधायक शामिल नहीं हुए थे.

कौन-कौनसे विधायक थे गैर मौजूद

गैरमौजूद जदयू (JDU) विधायकों में रूपौली विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती, सुरसंड विधायक दिलीप रे (पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल के साथ) और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार का नाम है. जिसके बाद पार्टी ने अपने विधायकों को पास एक होटल में शिफ्ट कर दिया, एएनआई के जरिए मिले एक वीडियो में नेताओं को पटना के चाणक्य होटल की ओर जाते हुए दिखाया गया है.

क्या कहते हैं सीटों के आंकड़े

45 विधायकों के साथ, JDU 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में महत्वपूर्ण जगह रखती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 79 विधायक हैं. इसके अतिरिक्त, गठबंधन सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (एचएएम-एस) के चार विधायक हैं, और एक निर्दलीय के समर्थन के साथ, एनडीए में ग्रैंड अलायंस (जीए) के 115 के मुकाबले 128 विधायक शामिल हैं. बहुमत के निशान तक पहुंचने के लिए, गठबंधन को 122 विधायकों की जरूरत होती है.

आरजेडी ने क्या कहा?

उधर आरजेडी ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने लिखा,"नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है. ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द"

Trending news