IND vs BAN 1st Odi Match: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश ने बदला कप्तान; हाल ही में दिया था बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1467772

IND vs BAN 1st Odi Match: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश ने बदला कप्तान; हाल ही में दिया था बड़ा बयान

IND vs BAN 1st Odi Match: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश ने बड़ा बदलान किया है. बोर्ड ने तमीम इकबाल से कप्तानी लेकर लिटन दास को दे दी है. पढ़ें पूरी खबर

IND vs BAN 1st Odi Match: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश ने बदला कप्तान; हाल ही में दिया था बड़ा बयान

IND vs BAN 1st Odi Match: भारत और बांग्लादेश की टीम वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को होने वाला है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक वनडे सीरीज में अब तमीम इक़बाल टीम की कमान नहीं संभाल पाएंगे. उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी गई है.

इस खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी

आपको बता दें तमीम इक़बाल ग्रोइन इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बेहतरीन प्लेयर लिटन दास को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान शुक्रवार के दिन किया है. लिटन इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल तीस नवंबर के दिन  शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

तमीम ने जताई थी टीम की जीत पर शंका

आपको बता दें इस फैसले से कुछ दिन पहले ही तमीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया था. तमीम ने कहा था कि बांग्लादेश प्लेयर्स टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा-  हमनें पिछले 3-4 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. जिसकी वजह से यह मुकाबले काफी चुनौती भरे हो सकते हैं. तमीम कहते हैं कि हमने वर्ल्ड कप की वजह से खूब टी20 मैच खेले हैं. दोनों एक अलग फॉर्मेट है. वनडे में आपको एक अलग मानसिक्ता के साथ खेलना पड़ता है. आपको भारत जैसी टॉप टीम के खिलाफ खेलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा.

यह गेंदबाज भी हो चुका है बाहर

आपको बता दें इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद कमर में दर्द होने की वजह से वनडे से बाहर हो गए थे. उनकी जगह तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को वनडे में शामिल किया गया था. तस्कीन का बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

बांग्लादेश की टीम

महमुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान) , नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद. 

Trending news