बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2456548

बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

UP News: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है. फैक्ट्री के आस-पास के पांच मकान भी भरभराकर गिर गए हैं. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे के नीचे कई और लोगों के दबे होने आशंकी जताई जा रही है.

बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

Bareilly Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. बुधवार देर शाम हुए इस जोरदार धमाके से फैक्ट्री के आसपास की आठ इमारतें भरभराकर गिर गईं हैं. मकान के मलबे के अंदर में दबने से पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं,  मलबे के अंदर कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

हादसे की खबर पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.मौके पर स्थानी लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. इसके अलावा मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अफसर पर भी पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.

अवैध-रूप से चल रहा था फैक्ट्री  
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुआ है, जहां पर गैर कानूनी तरीके से एक पटाखा फैक्ट्री चलाई की जा रही थी, जो रिहाईशी इलाके में है. बताया जा रहा है कि जहां पर यह फैक्ट्री था उसके आस-पास कई मकान है. इस गांव के रहने वाले रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं. जिसे रहमान शाह ही अपने घर पर चोरी-छिपे पटाखे बनाकर उन्हें सप्लाई करता था.  यह धामाका रहमान शाह के घर में ही हुआ है. तेज धमाके सुन इलाके लोग सहम गए. रहमान का घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है. वहीं आसपास के आठ और इमारत भी इस धमाके की जद में आ गए.

पांच लोगों की हुई मौत
इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में  स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंतची बचाव दल टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, इस भयानक हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे आला अफसर
वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद बरेली के SSP अनुराग आर्य ने SP ट्रैफिक और सीओ मीरगंज को घटनास्थल पर भेजा. मौके पर पहुंचे दोनों अफसरों ने हालात का जायजा लिया और आला अफसरों को घटना की जानकारी दी.

 

Trending news