Bank of Montreal Firing: कनाडा के बैंक ऑफ मॉन्ट्रियाल में फायरिंग हुई है. इस एनकाउंटर में पुलिस ने दोनों बंदूकधारकों को ढेर कर दिया है. वहीं 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रह है.
Trending Photos
Bank of Montreal Firing: कनाडा के मॉन्ट्रियाल बैंक (Bank of Montreal) में मंगलवार को गोलाबारी हुई है. इस गोलाबारी में पुलिस ने दो लोगों को ढ़ेर कर दिया है. इस पूरी घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इसके अलावा बैंक के पास एक विस्फोक डिवाइस मिला है. जिसके बाद आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि कनाडा के सानिच में स्थित बैंक ऑफ मॉन्ट्रियाल में मंगलवार को फायरिंग की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस 11 बजे तक बैंक पर पहुंच गई है. आपको बता दें जिस जगह बैंक स्थित है वहां अमेरिका के वॉशिंगटन की सीमा पड़ती है.
पुलिस ने बताया कि बैंक के पास भारी पुलिस तैनात किया गया था. बैंक के पास अपराधियों का वाहन खड़ा था जिसमें विस्फोटक होने की खबर थी. जिसके बाद आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया. लोगों को घरों से जाने के लिए कहा गया. बम के कारण काफी लंबे वक्त तक रास्तों को बंद रखा गया.
Officers are evacuating homes & businesses within a close proximity to the scene of the incident – a bank at the intersection of Shelbourne St & Pear St (3600-blk Shelbourne St) – due to the presence of a potential explosive device. Please continue to avoid the area. #yyj
— Saanich Police (@SaanichPolice) June 28, 2022
सनिच पुलिस ने बताया हमलावरों को पुलिस के बीच काफी देर मुठभेड़ चली. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 50 फायर किए गए. पुलिस के मताबिक बंदूकधारियों ने बड़े हथियों से लैस थे और उन्होंने बॉडी आर्मर भी पहना हुआ है. इस फायरिंग में पुलिस ने बंदूकधारियों को ढ़ेर कर दिया वहीं इस पूरे ऑपरेशन में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के एक निवासी ने अपने बयान में कहा कि "अगल-अलग बंदूकों की आवाज आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि कोई इन्हें रिलोड ही ना कर रहा हो. वहीं दूसरा शख्स कहता है पहले मुझे लगा कि यह आवाजें कैसी हैं. लेकिन बाद में मुझे पक्का हो गया कि यह गोली चलने की आवाजें आ रही हैं.