आंध्र प्रदेश: नई कार खरीदने की खुशी मातम में बदली...,पालनाडु में भीषण सड़क हादासा, 4 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2549550

आंध्र प्रदेश: नई कार खरीदने की खुशी मातम में बदली...,पालनाडु में भीषण सड़क हादासा, 4 की मौत

Palnadu Road Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडु एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. सभी लोग नई एसयूवी कार की पूजा करा कर वापस घर लौट रहे थे. सयूवी कार में आठ लोग सवार थे.

आंध्र प्रदेश: नई कार खरीदने की खुशी मातम में बदली...,पालनाडु में भीषण सड़क हादासा, 4 की मौत

Palnadu Road Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां नई कार खरीदने की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई. कार की पूजा करा कर लौट रहा परिवार एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.

यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में नए एसयूवी की पूजा के बाद घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि वापसी में भरमनपल्ली के पास अडांकी-नारकेटपल्ली हाईवे पर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. एसयूवी कार में आठ लोग सवार थे.

मृतकों की हुई पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. घायलों में यू. प्रणय, आदिलक्ष्मी, श्रीनिवास राव और कौशल्या को इलाज के लिए पिदुगुरल्ला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, मृतकों की पहचान टी. सुरेश, वनिता, योगुलु और वेंकटेश्वरलु के रूप में हुई है, ये सभी लोग पोट्टि श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के कावली मंडल के सिरिपुरा के रहने वाले थे.

इस वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस को शक है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी, जिसकी वजह यह दुर्घटना हुई. वे सभी तेलंगाना के जगतियाल जिले में कोंडागट्टू अंजनेयास्वामी मंदिर से वापस घर लौट रहे थे.  वहीं, एसपी के. श्रीनिवास राव ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसे झपकी आ गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:- मां ने कहा वहीं रूक जाओ, बेटे नहीं मानी बात..., सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों समेत 5 की मौत

 

Trending news