PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, खत मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1663568

PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, खत मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केरल जाने वाले हैं. इससे पहले यहां उन्हें जान से मारने वाला धमकी भरा खत मिला है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

 

PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, खत मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

केरल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी वाले एक पत्र की जांच शुरू की. प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 24 और 25 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के कार्यालय को कथित तौर पर कोच्चि के एक निवासी द्वारा मलयालम में लिखा गया पत्र प्राप्त हुआ.

PM मोदी की दी जान से मारने की धमकी 

पत्र को सुरेंद्रन ने पिछले सप्ताह पुलिस को सौंप दिया था. एडीजीपी (खुफिया) की एक रिपोर्ट मीडिया में प्रसारित होने के बाद आज धमकी भरे पत्र की खबर सामने आई खबर के सामने आने पर सुरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्होंने एक सप्ताह पहले राज्य पुलिस प्रमुख को धमकी भरा पत्र सौंपा था. खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है, “पिछले सप्ताह केरल की भाजपा राज्य समिति के अध्यक्ष को मलयालम में लिखा एक पत्र मिला था जिसमें आत्मघाती हमलावर का उपयोग करके भारत के माननीय प्रधानमंत्री को जान की धमकी दी गई थी.”

Atique-Ashraf Murder: अतीक़ की जबरन क़ब्ज़ा की गई ज़मीनें हक़दारों को मिलेंगी वापस; UP सरकार उठा सकती है ये क़दम

पुलिस कर रही जांच

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पत्र की सत्यता और इसके पीछे कौन है इसकी जांच की जा रही है. 49 पन्नों की इस रिपोर्ट में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के नाम, उनकी भूमिका, प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम की समय-सारणी सहित अन्य बातों की जानकारी दी गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी एडीजीपी (खुफिया) रिपोर्ट के कथित लीक होने की निंदा की और कहा कि यह एक गंभीर मामला है. इस बीच, कोच्चि निवासी एन. जे. जॉनी ने आज कहा कि वह निर्दोष हैं. जॉनी का नाम और नंबर कथित धमकी भरे पत्र में था. उन्होंने मीडिया से कहा, “पुलिस ने मुझसे पूछताछ की है. मैंने उन्हें सारी जानकारी दी है. उन्होंने लिखावट और हर चीज की जांच की.” जॉनी के परिवार ने कहा कि पत्र को लेकर उन्हें इलाके के एक अन्य व्यक्ति पर शक है, जिससे एक चर्च से संबंधित किसी मामले को लेकर कुछ विवाद है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news