Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा के परिवार ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली है. सेल्फ प्रोक्लेम 10 साल के बाबा काफी वक्त से सुर्खियों का हिस्सा हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Abhinav Arora: सोमवार को 10 साल के अभिनव अरोड़ा सेल्फ प्रोक्लेम बाबा के परिवार ने दावा किया कि उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है. एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.
एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव अरोड़ा की मान ने कहा,"सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं...अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है."
अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक स्प्रिचुअल कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने दावा किया कि उनकी आध्यात्मिक जागृति तीन साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुई थी. हाल ही में, अभिनव एक धार्मिक जुलूस के दौरान नाचने के कारण विवादों में घिर गए थे. इस हरकत की हिंदू आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने कड़ी आलोचना की थी और उन्हें मर्यादा का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई थी.
Swami Rambhadracharya is blind but he can see that golu Abhinav Arora is fooling us - instead of doing his homework. When will you see this?
When will Hindus understand that their religious sentiments are being abused by others for fame & profit? pic.twitter.com/ERGbw325uv— The DeshBhakt (@TheDeshBhakt) October 24, 2024
अभिनव अरोड़ा ने 10 साल की उम्र में ही स्प्रिचुअल इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचना बनाई है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 9.5 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्म से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जरिए भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता के रूप में सम्मानित, अभिनव उद्यमी और TEDx वक्ता तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं. कई लोग उन्हें प्यार से “बाल संत” के नाम से पुकारते हैं, और वे बलराम से पहचान रखते हैं, श्री कृष्ण को अपने छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.