Mathura Temple Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का कोना गिर गया.
Trending Photos
Mathura Temple Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मजूद बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा गिर गया. इसकी जद में कई लोग आ गए. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट पुलकित खरे ने कहा कि "वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं."
VIDEO | A portion of an old building collapses near Banke Bihari Temple in Vrindavan. More details are awaited. pic.twitter.com/lRUd9H7GTr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023
मथुरा पुलिस के मुताबिक, मलबे में दबे सभी लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि करीब 11 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: सोलन के बाद मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे कहते हैं कि “संयोग से पुलिस घटना स्थल के पास मौजूद थी. मलबे में दबे सभी लोगों को बचा लिया गया है और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में लगभग 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है."
ज़िलाधिकारी ने कहा, "इमारत की दीवार और छज्जा कैसे गिरे, ये जांच का विषय है, लेकिन पिछले कई दिन से यहां भारी बारिश हो रही है. मकान की दीवार और छज्जा गिरा है."
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.