Bilkis Bano case: बिलकीस बानो मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषी रिहा, जानें पूरा मामला
Advertisement

Bilkis Bano case: बिलकीस बानो मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषी रिहा, जानें पूरा मामला

Bilkis Bano case: बिलकीस बानों केस में मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने दोषियों को 11 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद एक दोषी ने वक्त से पहले रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. 

Bilkis Bano case: बिलकीस बानो मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषी रिहा, जानें पूरा मामला

Bilkis Bano case: गोधरा: गुजरात में गोधरा कांड के बाद 2002 में बिल्कीस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषी सोमवार को गोधरा उप-कारागार से रिहा हो गए. गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इनकी रिहाई की मंजूरी दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

अदालत ने दी थी आजीवन कारावास की सजा

मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने 11 दोषियों को 21 जनवरी 2008 को सामूहिक बलात्कार और बिल्कीस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा. 

15 साल की सजा काट चुके हैं दोषी

इन दोषियों ने 15 साल से अधिक कैद की सजा काट ली, जिसके बाद उनमें से एक दोषी ने समय से पहले रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. पंचमहल के आयुक्त सुजल मायत्रा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार से उसकी सजा पर क्षमा पर गौर करने का निर्देश दिया जिसके बाद सरकार ने एक समिति का गठन किया. मायत्रा ही समिति के प्रमुख थे.

यह भी पढ़ें: TMC नेता की बेटी CBI के निशाने पर, विवादित कंपनियों से जुड़ा है नाम
मायत्रा ने कहा, ‘‘कुछ माह पहले गठित समिति ने सर्वसम्मति से मामले के सभी 11 दोषियों को क्षमा करने के पक्ष में निर्णय किया. राज्य सरकार को सिफारिश भेजी गई थी और कल हमें उनकी रिहाई के आदेश मिले.’’ 

क्या है पूरा मामला?

तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिल्कीस बानो के परिवार पर हमला किया था. बिल्कीस उस समय पांच महीने की गर्भवती थीं. उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई. अदालत को बताया गया कि छह अन्य सदस्य मौके से फरार हो गये थे. इस मामले के आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार किया गया था. (भाषा)

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news