Hijab Law in Iran: ईरान में उस महिला सिंगर को रिहा कर दिया गया है, जिसने ईरान के हिजाब कानून का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया पर गाने की वीडियो पोस्ट की थी. उनके और उनके बैंड पर केस दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Hijab Law in Iran: ईरान में हिजाब विवाद सुर्खियों में है. यहां हाल ही में महिला सिंगर पारस्तू अहमदी को इसलिए हिरासत में लिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहना था. अब पारस्तू अहमदी को रिहा कर दिया गया है. पारस्तू अहमदी को ईरान के हिजाब के एक कानून का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. ईरान में हिजाब कानून के तहत कोई भी औरत बिना हिजाब के सार्वजनिक जगह पर नहीं आ सकती है.
ऑनलाइन गाया था गाना
अहमदी ने यूट्यूब पर एक गाने का लाइव कॉन्सर्ट किया था. उन्होंने इस कॉन्सर्ट में बिना हिजाब के गाना गाया था. उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडकॉन ड्रेस पहना था. उनके कपड़े स्लीवलेस थे और उसमें कॉलर भी नहीं था. इसके अलावा वह अपने 4 पुरुष साथियों के साथ गाना गा रही थीं. इस कॉन्सर्ट को 1.4 मिलियन लोगों ने देखा.
गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता था
27 साल की अहमदी के वकील मिलाद पनाहीपुरी के मुताबिक शनिवार को उनकी गिरफ्तारी हुई थी. अहमदी के साथ उनके 2 और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पनाही ने पहले कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अहमदी को क्यों हिरासत में लिया गया है और उन्हें कहां रखा गया है. इसके बाद एक मीडिया इदारे ने बताया कि ईरान की माजंदरान प्रांतीय पुलिस कमांड की सीक्रेट यूनिट के मुताबिक अहमदी को सोशल मीडिया पर बिना हिजाब के एक वीडियो पोस्ट करने की वजह से हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें रिहा किया गया.
महिला सिंगर पर केस दर्ज
बताया जाता है कि हिजाब कानून और दूसरे कानूनों का उल्लंघन करने की वजह से अहमदी और उनके बैंड पर केस दर्ज किया गया है. ईरानी अदालत के मुताबिक वीडियो में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. इसके अलावा यह वीडियो सांस्कृतिक मानदंडों का अनुपालन नहीं करता है. आपको बता दें कि ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद हिजाब को लेकर खास कानून बनाए गए हैं. नाच गाने के लिए भी खास कानून बनाए गए हैं. अगर इन्हें फॉलो नहीं किया जाता तो लोगों पर कार्रवाई होती है.