Iran Blast Update: ईरान में हुए ब्लास्ट का कौन जिम्मेदार है. बता दें इस हमले में 95 लोगों की जान गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Iran Blast Update: बीते रोज ईरान में हुए दो ब्लास्ट में 95 लोगों की जान गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये ब्लास्ट किसने कराए हैं? इस मसले में ईरान का कहना है कि इन ब्लास्ट का जिम्मेदार यूएस और इजराइल है. जानकारी के लिए बता दें लोग रिवॉल्यूनरी गार्ड जनरल कासेम सुलेमानी की बर्सी पर इकट्ठा हुए थे. इन दो विस्फोट को राज्य मीडिया और क्षेत्रीय अधिकारियों ने "आतंकवादी हमला" करार दिया है.
ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशीदी ने एक्स, पूर्व ट्विटर पर लिखा, "वाशिंगटन का कहना है कि ईरान के करमान में आतंकवादी हमले में संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल की कोई भूमिका नहीं थी. वास्तव में? लोमड़ी सबसे पहले अपनी लेयर को सूंघती है." उन्होंने आगे लिखा,"कोई गलती न करें. इस अपराध की ज़िम्मेदारी अमेरिका और ज़ायोनी शासन (इज़राइल) की है और आतंकवाद सिर्फ एक टूल है."
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी तरह से शामिल नहीं था... हमारे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि इज़राइल इस विस्फोट में शामिल था." विस्फोटों के बारे में पूछे जाने पर इज़रायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "हमास के साथ लड़ाई पर हमारा ध्यान है."
आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने शुरू में बताया कि 95 लोग मारे गए. सरकारी टेलीविजन ने 211 लोगों के घायल होने की बात कही है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ईरान के रेड क्रिसेंट ने कहा कि मारे गए लोगों में पहले विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पैरामेडिक भी शामिल हैं. आईआरएनए ने कहा कि पहला विस्फोट सुलेमानी की कब्र से करीब 700 मीटर (गज) दूर हुआ, जबकि दूसरा करीब एक किलोमीटर दूर हुआ.
तस्नीम समाचार एजेंसी ने जानकार सूत्रों के हवाले से कहा कि यह बम दो बैग्स में प्लांट थे और "अपराधियों ने... जाहिरा तौर पर रिमोट कंट्रोल से बमों में विस्फोट किया है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घबराई हुई भीड़ को भागते हुए दिख रही है.