Israel-Palestine war: इजराइल हमलों के खिलाफ दो दर्जन अमेरिकी सांसदों की बाइडन से अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1961496

Israel-Palestine war: इजराइल हमलों के खिलाफ दो दर्जन अमेरिकी सांसदों की बाइडन से अपील

ये पत्र सांसद अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़, बेट्टी मैक्कलम और मार्क पोकन के नेतृत्व में लिखा गया है. पत्र में सांसदों ने कहा, "अगर सीजफायर नहीं किया गया तो इस लड़ाई में आम लोगों की जानों का और ज्यादा नुकसान होने का डर है. लड़ाई नहीं रोकी गई तो मिडिल ईस्ट में मौजूद मिलिटेंट ग्रुप इस लड़ाई में अमेरिका को घसीट सकते हैं." 

Israel-Palestine war: इजराइल हमलों के खिलाफ दो दर्जन अमेरिकी सांसदों की बाइडन से अपील

Ceasefire in Gaza: अमेरिकी कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक डेमोक्रेटिक सांसदों ने बाइडन प्रशासन से सीजफायर कराने और गाजा पर इजरायल के हमले रोकने के लिए पत्र लिखा है. इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई रोकने का समर्थन करने वाले डेमोक्रेट्स सांसदो की तदाद दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. 

ये पत्र सांसद अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़, बेट्टी मैक्कलम और मार्क पोकन के नेतृत्व में लिखा गया है. पत्र में सांसदों ने कहा, "अगर सीजफायर नहीं किया गया तो इस लड़ाई में आम लोगों की जानों का और ज्यादा नुकसान होने का डर है. लड़ाई नहीं रोकी गई तो मिडिल ईस्ट में मौजूद मिलिटेंट ग्रुप इस लड़ाई में अमेरिका को घसीट सकते हैं." 

बाइडन से सीजफायर की अपील 
सांसदो के लिखे पत्र में कहा गया है, "हम मानव्य आधार पर हुए युद्ध विराम के लिए राष्ट्रपति का धन्यवाद करते जिसकी वजह से लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सकी है और बात-चीत के रास्ते खुले हैं." हलांकि एक साफ रणनीतिक योजना ना होने की वजह से लड़ाई भयानक रूप लेती जा रही है. हम इस लड़ाई को जल्द से जल्द रोकने के लिए होने वाले कोशिशों को दोगुना करने की अपाल करते हैं." 

UN का आह्वान किया था खारिज 
आपको बता दे अमेरिका ने अब तक फिलिस्तीनियों और 120 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के इजरायल से युद्धविराम के लिए सहमत होने के आह्वान को खारिज कर दिया था. लेकिन अब बाइडन प्रशासन के भीतर भी अमेरिकी सरकार के लिए असंतोष बढ़ रहा है. उनकी पार्टी के सांसदों ने फिलिसितीनी नागरिकों की चिंता और इजराइल के खिलाफ गुस्से का इजहार किया है.  हाल ही में एक सर्वे में पाया गया की 70 फीसदी अमेरिकी सीजफायर के पक्ष में है. जबकी कांग्रेस इसका विरोध कर रही है, लेकिन गाजा पर इजरायल के हमले को रोकने वालों की संख्या कांग्रेस में भी बढ़ती जा रही है. 

प्रोग्रेसिव सांसद भी कर चुके है सीफायर का अह्वान 
पिछले महीने प्रोग्रेसिव सांसदो ने 17 ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलके एक बिल पेश किया था जिसमें बाइडन प्रशासन से लड़ाई बंद कराने का आग्रह किया गया था.  कांग्रेस सदस्य बुश ने बिल की घोषणा करते हुए कहा, "युद्ध और हिंसा से जवाबदेही या न्याय नहीं मिलता है. यह सिर्फ ज्यादा मौतों और मानवीय पीड़ा को जन्म देता है.

Trending news