Sudan Attack: ईंधन स्टेशन पर गिरा बम, 28 की मौत और 37 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2550575

Sudan Attack: ईंधन स्टेशन पर गिरा बम, 28 की मौत और 37 घायल

Sudan Attack: सूडान की  राजधानी खार्तूम में बमबारी हुई है, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई है और कई 37 लोग घायल हुए है. इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है.

Sudan Attack: ईंधन स्टेशन पर गिरा बम, 28 की मौत और 37 घायल

Sudan Attack: सूडान की राजधानी खार्तूम में बमबारी हुई है. यह बमबारी दक्षिण में एक ईंधन स्टेशन पर हुई है. जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी एक स्वयंसेवी ग्रुप और स्थानीय मीडिया के जरिए दी गई है.

सूडान में बमबारी

रविवार को मायो इलाके के पास नए मार्केट 6 में मौजूद अमोनिया ईंधन स्टेशन पर बम गिराया गया. यह बशीर हॉस्पिटल के साउथ में मौजूद है और इससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घायलों में 29 झुलसने के मामले शामिल हैं, जिनमें से 3 गंभीर तौर पर झुलसे हैंय इसके अलावा, 8 लोग घायल हुए हैं.

सूडान में बमबारी

हादसा पेश आने के बाद मेडिकल सर्विस प्रभावित लोगों की मदद में जुटी हुई हैं. स्वयंसेवी समूह ने घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सहायता की अपील की है. स्थानीय समाचार पोर्टल अल-रकूबा ने भी अमोनिया ईंधन स्टेशन पर हुई बमबारी में 28 लोगों के मारे जाने और 37 के घायल होने की पुष्टि की है. 

किसने किया है यह हमला

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें, अप्रैल 2023 के बीच में सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच चल रहे संघर्ष ने देश को विनाशकारी स्थिति में पहुंचा दिया है. इस हिंसा में अब तक 27,120 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. यह आंकड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने दिए हैं.

गौरतलब है कि सूडान में उथल-पुथल की स्थिति के बीच संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने शुक्रवार को दक्षिण सूडान में बच्चों की मदद करने के लिए 2025 में 278.2 मिलियन डॉलर की तत्काल अपील जारी की है. 

यूनिसेफ ने दक्षिण सूडान में बिगड़ते हालातों पर रोशनी डाली है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा था, "लगभग 9 मिलियन लोग, जिनमें 4.9 मिलियन बच्चे, 2.2 मिलियन महिलाएं और 1.4 मिलियन विकलांग लोग, मानवीय सहायता की जरूरत होगी."

Trending news