खतरनाक है ट्रंप का नया आदेश; बढ़ सकता है इस्लामोफोबिया, जानें कैसे?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2616272

खतरनाक है ट्रंप का नया आदेश; बढ़ सकता है इस्लामोफोबिया, जानें कैसे?

Donald Trump on Muslims: अमेरिका के नए राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने नया आदेश दिया है कि मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों की कड़ी स्क्रीनिंग की जाए. माना जा रहा है कि नए फैसले से दुनियाभर में इस्लामोफोबिया बढ़ जाएगा.

खतरनाक है ट्रंप का नया आदेश; बढ़ सकता है इस्लामोफोबिया, जानें कैसे?

Donald Trump on Muslims: अमेरिका के नए प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ ली है. उन्होंने अमेरिका की सत्ता पर आते ही कई कड़े फैसले लिए हैं. उनका एक फैसला काफी विवाद पैदा कर रहा है. इससे ब्रिटेन और मुस्लिम देशों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप का नया आदेश अमेरिका के अफसरों को ये आदेश देता है कि वह उन देशों की लिस्ट बनाएं जिनकी पहले से कड़ी स्क्रीनिंग होती है. ट्रंप के नए फैसले से इस्लामोफोबिया का डर बढ़ सकता है. ट्रंप के नए फैसले से मुस्लिम देशों और उन लोगों को खासी दिक्कत हो सकती है, जो फिलिस्तीन का सपोर्ट करते हैं.

अरब देश मुश्किल में
ट्रंप के नए आदेश से अरब देशों में चिंता बढ़ गई है. अंतरराष्ट्रीय रिफ्यूजी असिस्टेंट प्रोजेक्ट (IRAP) की वकील दीपा अलागेसन के मुताबिक ट्रंप का नया आदेश साल 2017 में दिए गए आदेश से ज्यादा खतरनाक है. उनके मुताबिक इस फैसले से न केवल अमेरिका में आने वाले लोगों पर कड़ी जांच लागू करेगा, बल्कि यह उन लोगों को अमेरिका से बाहर निकालने की कोशिश करेगा जो 2020 के बाद बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका में आए हैं.

यह भी पढ़ें: यह हैं दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश, हमले के पहले अमेरिका भी सोचता है दो बार

ब्रिटेन में लोगों की बढ़ी चिंताएं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीट स्टार्मर का कहना है कि वहां के मुसलमानों के लिए यह हुक्म परेशानी का सबब बन गया है. अलजजीरा ने ब्रिटिश पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर अजमत खान के हवाले से लिखा है कि "ट्रंप के फैसलों से यहां मुसलमानों को भड़काने वाली गलत खबरें फैलने के इमकान हैं. उन्हें डर है कि इस्लामोफोबिया को बढ़ावा मिलने से हालत और खराब हो सकती है"

बढ़ सकता है तनाव
ट्रंप का नया आदेश दुनिया भर में मुस्लिम बिरादरी के खिलाफ उठाए गए कदमों में एक नया चैप्टर जोड़ता है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ सकता है.

TAGS

Trending news