Isrel-Palestine War: म्यूजिक फेस्टिवल से 260 लाशें बरामद, US करेगा इजराइल की मदद; जानें अब तक का अपडेट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1906519

Isrel-Palestine War: म्यूजिक फेस्टिवल से 260 लाशें बरामद, US करेगा इजराइल की मदद; जानें अब तक का अपडेट

Israel-Palestine War: इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. इसके बीच इजराइल की बचाव सेवा ने जानकारी दी है कि उन्हें एक म्यूजिक फेस्टिवल से 260 लाशें मिली हैं.

Isrel-Palestine War: म्यूजिक फेस्टिवल से 260 लाशें बरामद, US करेगा इजराइल की मदद; जानें अब तक का अपडेट

Israel-Palestine War: इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. कई सौ लोगों की जानें जा चुकी है. इज़रायली बचाव सेवा ज़का ने कहा कि उसके पैरामेडिक्स ने गाजा पट्टी के पास हो रहे म्यूजिक फेस्टिवल से 260 लाशें निकाली हैं, ज्ञात हो कि शनिवार को यहां हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया था. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया कि सामूहिक हमले में लगभग 1,000 हमास लड़ाकों ने हिस्सा लिया है.

इज़राइली सरकार ने किया वॉर का ऐलान

इतवार को, इजरायली सरकार ने औपचारिक तौर से युद्ध का ऐलान किया था और हमास के आश्चर्यजनक हमले का जवाब देने के लिए "महत्वपूर्ण सैन्य कदम" को हरी झंडी दे दी थी. इज़राइल में मरने वालों की तादाद 1100 से ज्यादा पहुंच गई है. दोनों पक्षों से हजारों लोग घायल हुए हैं. 

इज़राइल में 700 लोगों की मौत

हमास के जरिए अपना अभूतपूर्व हमला शुरू करने के 24 घंटे से अधिक समय बाद भी, इजरायली सेना सोमवार सुबह भी कई स्थानों पर छिपे आतंकवादियों से जूझ रही है. कथित तौर पर इज़राइल में कम से कम 700 लोग मारे गए हैं - इतनी बड़ी संख्या कि देश ने पिछले पांच दशकों में अनुभव नहीं किया है - और गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. दोनों तरफ से मरने वालों की तादाद 1,100 हो गई.

इज़राइल का जवाबी हमला

इस हमले में कई यूएस के नागरिकों की मौत भी हुई है. रिपोर्टस के मुताबिक मरने वालों में नेपाल के स्टूडेंट्स भी हैं. सेना ने कहा कि इज़राइल ने अब तक गाजा में 800 से ज्यादा टारगेट्स को निशाना बनाया है, जिसमें हवाई हमले भी शामिल हैं. इन हमलों में एन्क्लेव के उत्तर-पूर्व कोने में बेत हनौन शहर का ज्यादातर हिस्सा तबाह हो गया है.

70 हजार फिलिस्तीनी बेघर

युनाइटेड नेशन ने जानकारी दी है कि गाजा में कम से कम तकरीबन 70 हजार फिलिस्तीनी स्कूलों में ठहरे हुए हैं. इजराइली मीडिया ने बताया कि रविवार को बंदूकधारियों के जरिए हमला किया गया, जिसमें डांस पार्टी में हिस्सा लेने वाले लगभग 30 लापता इजराइली लापता हो गए. यहां मरने वालों की तादाद 260 हो गई है.

यूएस करेगा इजरइल की मदद

अब इजराल की मदद के लिए यूएस सामने आया है. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका समर्थन दिखाने के लिए इज़राइल के करीब कई सैन्य जहाज और विमान भेजेगा. ऑस्टिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने इलाके में अमेरिकी वायु सेना के एफ-35, एफ-15, एफ-16 और ए-10 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन को बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इज़राइल को युद्ध सामग्री भी देगा.

Trending news