डेनमार्क में कुरान की बेअदबी करना पड़ा भारी; सरकार ने ले लिया सख्त एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2616347

डेनमार्क में कुरान की बेअदबी करना पड़ा भारी; सरकार ने ले लिया सख्त एक्शन

Law on Quran: डेनमार्क में उन दो लोगों के खिलाफ मुकदमा चलेगा जिन दो लोगों ने सार्वजनिक तौर से कुरान की बेअदबी की थी. इन लोगों को सजा भी हो सकती है. इन लोगों ने सार्वजनि कतौर से कुरान की बेहुरमती की थी.

 

डेनमार्क में कुरान की बेअदबी करना पड़ा भारी; सरकार ने ले लिया सख्त एक्शन

Law on Quran: डेनमार्क उन लोगों के खिलाफ सख्त है जिन लोगों ने कुरान की बेअदबी की है. डेनमार्क में दो लोगों के खिलाफ कुरान की बेअदबी करने के मामले में मुकदमा चलाया जाएगा. दोनों पर जांच के बाद इल्जाम तय किए गए हैं. देश में दिसंबर 2023 में कुरान के जलाए जाने के बाद कानून बनाए गए थे. डेनमार्क में यह पहला मामला है, जब कुरान की बेहुरमती करने के इल्जाम में मुकदमा चलाया जाएगा. इस कानून के तहत सार्वजनिक या प्रसार करने के एतबार से बनाए गए वीडियो जिसमें कुरान को जलाना, फाड़ना या किसी भी तरीके से नुकसान करने पर सजा का प्रावधान है. जो भी शख्स इस कानून का उल्लंघन करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उसे जेल की सजा हो सकती है.

पिछले साल की थी बेअदबी
पिछले साल जून में इन दोनों लोगों ने कथित तौर पर कुरार की बेअदबी की थी. उन्होंने ये काम सार्वजनिक तौर से किया था. यह प्रोग्राम राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर से किया गया था. प्रोग्राम में कुरान की बेअदबी का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला गया था. दोनों मुल्जिमों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: Quran Burning: स्वीडन के बाद डेनमार्क में जलाया गया कुरान, इस मुस्लिम देश ने जताई कड़ी आपत्ति

फैसला बनेगा नजीर
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. अब इस मामले में इल्जाम तय हुए हैं. इस फैसले पर बहुत से लोगों की नजरें बनी हुई हैं. वह जानना चाहते हैं कि इस मामले में क्या होगा. अगर इन मुल्जिमों को सजा होती है, तो आने वाले वक्त में ये नजीर बनेगा. इसके बाद कुरान के साथ बेहुरमती के मामले कम हो सकते हैं. डेनमार्क की सरकार ने इस कानून के तहत डेनमार्क में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की है. 

पहले आ चुके कई मामले
ख्याल रहे कि डेनमार्क और पड़ोसी देश स्वीडन में कुरान की बेहुरमती करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों के बाद मुस्लिम देशों में इसकी मुखालफत भी हुई है. इन घटनाओं के बढ़ते रहने की वजह से डेनमार्क ने नया कानून बना दिया है. 

TAGS

Trending news