Sanjauli Mosque Case: संजौली मस्जिद में आज फैसला आना वाला है. यह फैसला नीचे बनी दो मंजिल को लेकर आना है. नगर नियम आयुक्त कोर्ट में इसकी सुनवाई होनी है.
Trending Photos
Sanjauli Mosque Case: संजौली मस्जिद को लेकर काफी विवाद हो रहा है. आज इस मामले में नगर नियम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई होनी है. हाई कोर्ट ने इस मामले को 8 हफ्तों के अंदर निपटाने के आदेश दिए थे. यही वजह है कि इस मामले में आज फैसला आ सकता है.
निगम आयुक्त कोर्ट में संजौली मस्जिद की निचली दो मंजिल को लेकर सुनवाई होनी है. ऊपर की 3 मंजिलों को बीते 5 अक्टूबर को निगम कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया था. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को दो महीनों के अंदर तोड़ा जाए. इसके बाद अगली सुनवाई 21 दिसंबर की तय की गई थी. लेकिन, हाई कोर्ट के आदेश के बाद MC को सुनवाई जल्दी करनी पड़ी है.
इस मामले को लेकर शिमला के स्थानीय लोगों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, और इस मामले को जल्द निपटाने की गुजारिश की थी. इसके बाद 21 अक्टूबर को कोर्ट ने MC को आदेश में कहा था कि इस मामले का 8 हफ्ते में निपटारा किया जाए.
ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने MC के आदेश को चुनौती दी हुई है. इसलिए इस मामले में सोमवार को जिला अदालत में सुनवाई होनी है. इस दौरान कोर्ट इस याचिका की मैंटेनेबिलिटी को लेकर फैसला कर सकता है.
शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर काफी बवाल हुआ था. इस मामले को लेकर शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर की अलग-अलग जगहों के लेकर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन हुए थे. लोगों की मांग थी कि यह मस्जिद के माले अवैध तौर पर बनाए गए हैं. इसके बाद 12 सितंबर को संजौली मस्जिद कमेटी ने खुद नगर निगम आयुक्त से साथ मिलकर अवैध तौर पर बनाए गए माले तोड़ने की पेशकश की थी. इसके बाद ही मामला शांत हो पाया था.