रिक्शा चालक अहमद अली बने गणतंत्र दिवस के स्पेशल गेस्ट, PM मोदी ने दिया निमंत्रण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2616824

रिक्शा चालक अहमद अली बने गणतंत्र दिवस के स्पेशल गेस्ट, PM मोदी ने दिया निमंत्रण

Assam News: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में पीएम ने अहमद अली का जिक्र किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अहमद अली एक अशिक्षित व्यक्ति हैं जो समाज में शिक्षा का उजाला फैला रहे हैं.

रिक्शा चालक अहमद अली बने गणतंत्र दिवस के स्पेशल गेस्ट, PM मोदी ने दिया निमंत्रण

Assam News: पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के श्रीभूमि जिले के पथरकंडी इलाके के रिक्शा चालक अहमद अली को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही पीएम मोदी ने फ्लाइट टिकट भी बुक करा दिया, ताकि उनको आने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, पीएम मोदी के निमंत्रण और फ्लाइट का टिकट पाकर रिक्शा चालक अहमद अली काफी प्रभावित हुए है. 

गौरतलब है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में पीएम ने अहमद अली का जिक्र किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अहमद अली एक अशिक्षित व्यक्ति हैं जो समाज में शिक्षा का उजाला फैला रहे हैं. अपनी पहल पर 9 स्कूल स्थापित करने वाले अहमद अली इस साल विशेष अतिथि के तौर पर दिल्ली में होंगे.

अब तक बन चुके हैं 9 स्कूल
श्रीभूमि के रहने वाले अहमद अली पहले खुद रिक्शा चलाते थे और आर्थिक कमजोरी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाए. उन्होंने भले ही अपना जीवन गरीबी में बिताया हो, लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए स्कूल बनाकर उनके जीवन को सफल बनाने का फैसला किया. उनके पास स्कूल बनाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपनी जमीन बेचकर स्कूल खोला और वे लगातार स्कूल बनाने का काम कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अली अब तक 9 स्कूल खोल चुके हैं.

साल 1978 में खोला पहला स्कूल
अपनी जमीन बेचने के बाद उन्होंने गांव वालों से थोड़े-थोड़े पैसे लिए और 1978 में पहला स्कूल खोला. अब तक उन्होंने तीन लोअर प्राइमरी स्कूल, पांच इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल और एक हाई स्कूल की स्थापना की है. अब वे कॉलेज खोलने की तैयारी में हैं. अहमद की दो पत्नियां और सात बच्चे हैं. वे कहते हैं कि जब उनके स्कूल के बच्चे कुछ अच्छा करते हैं या नौकरी पाते हैं, तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है.

रिक्शा चालक अहमद अली ने क्या कहा?
रिक्शा चालक अहमद अली बताया कि पहले उन्हें एक फोन आया और उनका नाम पूछा और कहा कि आपको गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली बुलाया गया है, आपको इनाम दिया जाएगा और फिर बाद में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्हें दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट मिल गया है और अब वे जाने के लिए तैयार हैं.

रिपोर्ट: गुवाहाटी से शरीफुद्दीन अहमद 

Trending news