Kaushambi News: कौन हैं अली अब्बास, जिसे ढूंढने के लिए लगाई गई CBI, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2381197

Kaushambi News: कौन हैं अली अब्बास, जिसे ढूंढने के लिए लगाई गई CBI, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Ali Abbas Case Update: कौशांबी जिले का रहने वाला अली अब्बास नाम का शख्स पिछले साल अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद उसके खिलाफ एक लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अली अब्बास जिंदा है या मर गया.

Kaushambi News: कौन हैं अली अब्बास, जिसे ढूंढने के लिए लगाई गई CBI, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Ali Abbas Case Update: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला अली अब्बास नाम का शख्स पिछले साल अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद उसके खिलाफ एक लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अली अब्बास जिंदा है या मर गया. इसके बाद मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी. अब सीबीआई इस बात की जांच में जुट गई है कि अली अब्बास की मौत हुई है या उसे बंधक बनाया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का दिया है आदेश
अधिकारियों ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है. हाईकोर्ट ने CBI को 30 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

क्या है पूरा मामला
इल्जाम है कि अब्बास ने अपने दोस्त सैफी के साथ मिलकर 27 अप्रैल, 2023 को 17 साल की लड़की का उसके कॉलेज से अपहरण किया था. अब्बास के पिता ने 15 मई, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को एक अर्जी देकर इल्जाम लगाया कि अब्बास और लड़की की हत्या दिलीप यादव, आकाश यादव और दूसरे ने की है. बाद में उन्होंने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को एक और अर्जी दी जिसमें दावा किया गया कि उनके बेटे और लड़की का अपहरण कर लिया गया है और आरोपियों ने उन्हें अज्ञात स्थान पर रखा है. 

पुलिस की क्या है दलील
पिछले साल 11 अगस्त को पुलिस ने लड़की को बरामद किया और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया. बयान के आधार पर अभियोजन पक्ष ने इल्जाम लगाया कि अब्बास का कत्ल कर दिया और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराएं जोड़ीं. पुलिस ने अपनी इस दलील को मजबूत करने के लिए कि अब्बास की हत्या कर दी गई है दावा किया कि उसने एक आरोपी गुड्डू से अब्बास के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.

गुड्डू ने लगाए गंभीर इल्जाम
गुड्डू के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि अब्बास जिंदा है और दुबई में अपने चाचा के साथ रह रहा है और पुलिस ने शव बरामद किए बिना ही हत्या का आरोप लगा दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है.

Trending news