Rishabh Pant Fifty: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा कर दिया. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंन एक और टेस्ट रिकॉर्ड के मामले में दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है.
Trending Photos
IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे व आखिरी टेस्ट के पहले दिन पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की धुआंधार पारी की बदौलत शानदार वापसी की. टीम इंडिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 4 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन के स्कोर पर की. क्रीज पर एख तरफ खड़े ऋषभ पंत ने हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब झुमाया. उन्होंने महज 36 गेंदों में अर्धशतक बनाकर न सिर्फ टीम इंडिया की वापसी कराई, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला.
टेस्ट में पंत की ऐतिहासिक पारी
विकेट कीपर ऋषभ पंत ने दूसरे दिन जैसे ही क्रीज पर आए अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और कीवी गेंदबाजों को रिमांड पर लेकर जमकर क्लास लगाई. उन्होंने पहली गेंद से ही बाउंड्री लगानी शुरू कर दी थी. पंत ने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया और उन्होंने दूसरे दिन के पहले घंटे में 138 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 50 रन ठोक दिए. इसके साथ ही वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले ये रिकॉर्ड युवा बल्लेबाज व टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार ऑपनर यशस्वी जायसवाल के नाम था. उन्होंने पुणे में खेले गए टेस्ट में सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक जमाकर ये उपलब्धी हासिल की थी. हालांकि, पंत ने 59 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार हो गए.
इस मामले में धोनी को भी छोड़ पीछे
मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत ने सिर्फ यशस्वी जायसवाल को ही पीछे नहीं छोड़ा हैस, बल्कि भारत के सबसे सफल कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है.दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा हाफ-सेंचुरी लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं, जो इससे पहले धोनी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. 'कैप्टन कूल' ने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 4 टेस्ट फिफ्टी लगाई थी, जिन्हें अब पंत ने 5 फिफ्टी लगाकर पीछे छोड़ दिया है.