Dhubri Loksabha Chunav Result 2024: कांग्रेस के कैडिडेट रकीबुल हुसैन ने एआईयूडीएफ के चीफ बदुरुद्दीन अजमल 9 लाख 20 हजार 686 वोटों से मात दी है.
Trending Photos
Dhubri Loksabha Chunav Result 2024: असम के धुबरी लोकसभा सीट के नतीजे का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने बदुरुद्दीन अजमल को 9 लाख 20 हजार 686 वोटों से मात दी है. कांग्रेस के कैडिडेट रकीबुल हुसैन को 13 लाख 86 हजार 492 वोट मिले हैं, जबकि एआईयूडीएफ के चीफ बदुरुद्दीन अजमल को 4 लाख 26 हजार 839 वोट मिले हैं.
कभी कांग्रेस का था दबदबा
असम के इस सीट पर 7 मई 2024 को वोटिंग हुई थी. धुबरी सीट असम के मुस्लिम बहुल सीट है. साल 2011 के जनगणना के मुताबिक, धुबरी जिले में 80 फीसद मुस्लिम आबादी है. यहां हमेशा कांग्रेस, एआईयूडीएफ और एजीपी (बीजेपी गठबंधन) के बीच मुकाबला था. धुबरी लोकसभा सीट को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. इस सीट पर साल 1971 से 2009 तक कांग्रेस का कब्जा था. इसके बाद साल 2009 में एआईयूडीएफ के चीफ बदुरुद्दीन अजमल की वापसी हुई, तब से लेकर अभी तक उनका दबदबा है.
त्रिकोणीय है मुकाबला
धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पांच बार के विधायक रकीबुल हुसैन को अपना कैंडिडेट बनाया था. वहीं, NDA गठबंधन के उम्मीदवार जाबेद इस्लाम चुनावी मैदान में थे. वहीं, बदरुद्दीन अजमल यहां से तीन बार लोकसभा इलेक्शन जीते हैं. इस लोकसभा सीट में 11 विधानसभा सीटें हैं. इस सीट पर माइनॉरिटी मतदाता ही डिसाइडिंग फैक्टर हैं. इस संसदीय क्षेत्र की 89 फीसद आबादी गांवों में रहती है. जबकि 11 फीसद शहरी आबादी है.
बदरुद्दीन अजमल को पिछले इलेक्शन में मिले थे इनते फीसद वोट
साल 2009 के लोकसभा इलेक्शन में एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल को 51 फीसद वोट मिले थे, जबिक साल 2014 के आम चुनाव में 43 फीसद वोट मिला था. अजमल के वोट शेयर लगातार नीचे गिर रहा है. वहीं, साल 2019 में एक फीसद वोट कम हो गया था. 2019 के लोकसभा इलेक्शन में 42 फीसद बदरुद्दीन अजमल को वोट मिले थे. वहीं, साल बीजेपी समर्थित कैंडिडेट को 21 फीसद वोट मिले थे, जबकि साल 2019 में 23 फीसद वोट मिला था.