JSSC JMLCCE Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Advertisement

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से 10वीं स्तर की संयुक्त परीक्षा जेएमएलसीसीई 2022 (JMLCCE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से 10वीं स्तर की संयुक्त परीक्षा जेएमएलसीसीई 2022 (JMLCCE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 11 सितंबर, 2022 से जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 455 रिक्तियां भरी जानी हैं. वहीं आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 तय की गई है. अभ्यर्थियों को 12 अक्टूबर 2022 तक अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने की सुविधा 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक दी जाएगी.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेश शुरू होने की तारीख - 11 सितंबर 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेश करने की आखिरी तारीख - 10 अक्टूबर 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 12 अक्टूबर 2022

RRB NTPC CBT: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी, इस डॉयरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इस पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 50 रुपए ही जमा करने होंगे. 

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए.

Trending news