SSC MTS Non-Technical: अगर आप भी हैं 12वीं पास और चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो करें इन एसएससी एग्ज़ाम की तैयारी !
Advertisement

SSC MTS Non-Technical: अगर आप भी हैं 12वीं पास और चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो करें इन एसएससी एग्ज़ाम की तैयारी !

SSC CHSL: इस परीक्षा में हर एक पोस्ट की अलग कट ऑफ होती हैं. इस परीक्षा से हर साल 4000 से 6000 तक पदों पर भर्ती की जाती है. एसएससी सीएचएसएल फोर्म की फीस जनरल और ओबीसी के 100 रुपए होती है

File photo

New Delhi: आजकल हर नौजवान चाहता है कि उसकी सरकारी नौकरी हो. देश के हर शहर के हर गांव कस्बे में आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले नौजवान मिल जाएंगे. सरकारी नौकरी नौजवान की पहली पंसद होने का सबसे बड़ा कारण जॉब सिक्योरिटी होता है. तो आज हम आपको बताएंगे ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में जो आपको 12वीं पास करने के बाद कुछ महीनें की तैयारी के बदौलत हासिल की जा सकती है. 

1.एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा हर साल पूरे भारत में एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है.  यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसमें देश के लाखों नौजवान परीक्षा देते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं. सीएचएसएल परीक्षा में 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तीन पेपर होते हैं. जो एक-एक करके पास करने होते हैं. इसे पास करने के बाद जब कोई सेलेक्ट हो जाता है तो भारत सरकार के विभिन्न विभागों/ कार्यालयों/ मंत्रालयों में पोस्टिंग होती है. जहां उनको एलडीसी (Lower Divison Clerk), जूनियर सचिवालय सहायक, सॉर्टिंग सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाक सहायक आदि पदों में किसी एक पर काम करना होता है. इस परीक्षा में हर एक पोस्ट की अलग कट ऑफ होती हैं. इस परीक्षा से हर साल 4000 से 6000 तक पदों पर भर्ती की जाती है. एसएससी सीएचएसएल फोर्म की फीस जनरल और ओबीसी के 100 रुपए होती है. वहीं आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए- कोई शुल्क नहीं रहता है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में न्यूनतम आयु  18 वर्ष होती है व आधिकतम 27 वर्ष तक के विद्यार्थी दे सकते हैं. 

आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट मिलती है जो इस प्रकार है
आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है.

2. एसएससी  एमटीएस (SSC MTS Non-Technical)
एसएससी एमटीएस भी एक एसएसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जो 10वीं बेस होती है यह परीक्षा भारत में सबसे ज्यादा भाग लेने वाली परीक्षाओं में गिनी जाती है. इस परीक्षा में ग्रुप डी वर्ग की नॉन तकनीकी पोस्ट होती है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं दोनों पेपर में पास होना होता है. एसएससी एमटीएस में हर साल 8000 के आस पास भर्तियां निकलती हैं. एसएससी एमटीएस फोर्म की फीस जनरल और ओबीसी के 100 रुपए होती है और एससी-एसटी, फीमेल के लिए निशुल्क रहती है.  एसएससी एमटीएस परीक्षा में न्यूनतम आयु  18 वर्ष होती हैं व आधिकतम 25 वर्ष तक के विद्यार्थी दे सकते हैं. कुछ पोस्ट में 27 वर्ष के  विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकते हैं.

आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट मिलती है जो इस प्रकार है 
आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है.

Zee Salaam Video: 

Trending news