Israel Hezbollah War Update: लेबनान में पिछले महीने 8 अक्तूबर से हिंसा जारी है. इजरायल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है. इस हमले से लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं.
Trending Photos
Israel Hezbollah War Update: गाजा की तर्ज पर इजरायल लगातार लेबनान पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. जिसके कारण लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. इसी बीच IDF ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व में भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इस हमले में मारे गए लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के दक्षिण और पूर्व में इजरायली हमलों में 6 बचावकर्मियों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए. वहीं, इस हमले से पहले भी इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी इलाके में ज्नाह में रफीक हरीरी अस्पताल पर हमला किया था. इस हमले में दो साल अयहम अली मोहम्मद की मौत हो गई थी. जब अस्पताल के पास हमला हुआ था तब अयहम अली मोहम्मद अपने दादा की गोद में बैठा केला खा रहा था.
इजरायल बच्चों को बना रहा है निशाना
वहीं, 22 अक्तूबर को भी इजरायल ने एक सीरियाई बच्चे के घर को निशाना बनाया था. इस हमले से बच्चा मलबे में दब गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी और उसके आस-पास की कई इमारतें ढह गईं. मकामी लोगों द्वारा अपने नंगे हाथों से मलबे को खोदकर उसे बाहर निकालने से पहले वह एक घंटे तक फंसा रहा. अब उसके चेहरे पर हमले के निशान हैं. उसकी दो आंखें काली हैं. उसके माथे, गालों, होठों और ठुड्डी पर खरोंचें हैं.
हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध का ऐलान
गौरतलब है कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला बोला था. जिसमें कम से कम 1200 इजरायली सौनिक समेत कई नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. इस हिंसा से गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. गाजा में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा जख्मी हुए हैं.
लेबनान में अब तक कितने लोगों की हुई है मौत
इजरायल के हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ हमला बोल दिया. जिसके बाद से ही इजरायल और लेबनान के बीच भी युद्ध शुरू हो गया. इस हिंसा में हमास और हिजबुल्लाह के सभी टॉप लीडर मारे गए हैं. फिर भी यह युद्ध कब खत्म होगा, कोई नहीं जानता है. इजरायल के हमले में लेबनान में अब तक कम से कम 3,136 लोग मारे गए हैं और 13,979 घायल हुए हैं.