Gaza War Update: हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. जिसमें अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल के इस हमले से गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है.
Trending Photos
Gaza War Update: इजरायल गाजा से लेकर लेबनान तक भीषण हमले कर रहा है. इस बीच IDF ने गाजा पट्टी के एक स्कूल पर भीषण बमबारी की है. जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 54 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
शरीर के हो गए थे टुकड़े-टुकड़े
वहीं, फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसायटी (पीआरसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसकी टीमों ने डेर अल-बलाह शहर में पीआरसीएस मुख्यालय के पास स्थित राफिदा स्कूल को इजरायली सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद हताहतों की मदद की. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने कहा कि एम्बुलेंस कर्मचारियों और नागरिक सुरक्षा तंत्र ने बच्चों और महिलाओं सहित कई लोगों के शव बरामद किए, जिनमें से कुछ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे.
इजरायली फौज ने दी सफाई
इस बीच, इजरायली सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने डेर अल-बलाह में राफिदा स्कूल के परिसर में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र के भीतर आतंकवादियों को निशाना बनाकर सटीक हमला किया. सेना ने कहा कि केंद्र का इस्तेमाल "आईडीएफ (इजरायल डिगें फोर्सेज) सैनिकों और इजरायल राज्य के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था.
सेना ने हमास पर लगाया गंभीर इल्जाम
सेना ने कहा कि नागरिकों को नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए, जिसमें सटीक गोला-बारूद का उपयोग, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी (हमले से पहले) शामिल हैं.
अब तक कितने लोगों की हुई मौत
पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला किया था. जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और करीब 250 बंधक बनाए गए थे. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमले किए. जिसमें 42 हजार से ज्यादा मासूम नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 97,886 लोग घायल हुए हैं.