Hezbollah Israel War: गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने कई बार इजरायल पर हमला किया है. जिसमें कई इजरायली नागरिक मारे गए. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में पेजर हमले किए. इसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया.
Trending Photos
Hezbollah Israel War: इजराइल 8 अक्टूबर से लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है. इस बीच, आईडीएफ ने उत्तर-पूर्वी लेबनान में एक इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर पर भीषण हवाई हमला किया है. जिसमें कम से कम 15 बचावकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह लेबनानी आपातकालीन कर्मियों को निशाना बनाकर किए गए अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक था.
लेबनान के गवर्नर ने क्या कहा?
बालबेक शहर के पास डोरिस में हुए हमले में नागरिक सुरक्षा एजेंसी की इमारत नष्ट हो गई, जो लेबनानी सरकार से संबद्ध है और इसका ईरान समर्थक समूह हिजबुल्लाह से कोई संबंध नहीं है. लेबनान के स्थानीय गवर्नर बशीर खोडर ने कहा कि शहर के नागरिक सुरक्षा प्रमुख बिलाल राड भी पीड़ितों में शामिल थे.
अब तक 192 आपातकालीन और स्वास्थ्य कर्मी मारे गए
इजरायली सेना ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे "बर्बर" बताया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सितंबर में हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ने के बाद से देश भर में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 192 आपातकालीन और स्वास्थ्य कर्मी मारे गए हैं.
लेबनान में अब तक कितने लोगों हुई है मौत
गौरतलब है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने कई बार इजरायल पर हमला किया है. जिसमें कई इजरायली नागरिक मारे गए. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में पेजर हमले किए. जिसमें कम से कम 37 लोग मारे गए. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए. इसके बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए. बाद में इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और लगातार हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमले किए. जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत हो गई. इसके बाद भी इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है. जिसमें कम से कम 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.