Hezbollah attacks Israel: इजरायल लेबनान पर पिछले महीने 8 अक्तूबर से हमले कर रहा है. इजरायली हमले से लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस बीच, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी है.
Trending Photos
Hezbollah attacks Israel: हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध में इजराइल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर हमले कर रहा है. इसी बीच आज यानी 11 नवंबर को लेबनानी आतंकियों ने इजराइल के उत्तरी शहरों पर 165 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. हिजबुल्लाह ने इतना भीषण हमला किया है कि इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम शिन बेट और आयरन डोम भी कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहे. इस हमले से इजरायल को भारी नुकसान हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर में 90 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इतना ही नहीं, गैलिली शहर में करीब 30 रॉकेट दागे गए हैं और इजरायल के कई शहरों में भी भारी तबाही मची है. इस हमले में एक इजराली बच्चे की मौत हो गई है. जबकि 7 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. इतना ही नहीं, इजरायल की सड़कों पर वाहनों में आग लग गई है और कई रिहायशी इलाकों में कई घर ढह गए हैं. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इजरायली फौज ने क्या कहा?
IDF के मुताबिक, लेबनान से इजरायली शहरों पर कम से कम 165 मिसाइलें और ड्रोन दागे गए. मिसाइलें शहरों के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी गिरी. इससे शहरवासियों में दहशत फैल गई. वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि हिजबुल्लाह के रॉकेटों की बौछार को इजरायली रक्षा प्रणाली "आयरन डोम" ने रोक दिया, लेकिन कुछ रॉकेट हाइफा खाड़ी के आबादी वाले इलाकों में भी गिरे.
अब तक कितने लोगों की मौत
इजरायल लेबनान पर पिछले महीने 8 अक्तूबर से हमले कर रहा है. इजरायली हमले से लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस हिंसा में अब तक 3,189 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.