Israeli Hostage Released: 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इसी दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हमले बोल दिया.
Trending Photos
Israeli Hostage Released: हमास ने सीजफायर समझौते के तहत चार इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है. सभी बंधक महिलाएं हैं. हमास के वाहनों से उतरने के बाद इन महिलाओं को मंच पर लाया गया. जहां हमास ने कहा कि ये चारों इजरायली सैनिक हैं, जिनके नाम करीना एरीयेव, डेनिएला गिल्बोआ, लेवी और लिरी अलबाग हैं.
बंधकों की रिहाई के बाद तेल अवीव में खुशी का माहौल है. यहां परिजन घंटों अपने प्रियजनों की वापसी के इंतजार में खड़े रहे. इजरायली मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बंधकों के परिजन अपने प्रियजनों के स्वागत के लिए गाजा सीमा पर इंतजार कर रहे हैं. सीमा पर पहुंचने के बाद बंधकों को इजरायली वायुसेना ले जाएगी. सीमा पर बंधकों के लिए एक हेलीकॉप्टर पहले से ही तैयार है.
बंधकों को लाने के लिए इजरायल ने भेजा हेलीकॉप्टर
इजरायली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि हमास ने चारों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है. बंधकों को जल्द ही इजरायल भेज दिया जाएगा. आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "रेड क्रॉस ने बताया कि चार इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया गया है और अब वे गाजा पट्टी में इजरायली सेना की ओर बढ़ रहे हैं." हमास के साथ अपने समझौते के तहत इजरायल इसके बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इसी दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हमले बोल दिया. इस हमले में अब तक गाजा में करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. गाजा में सीजफायर हो चुका है, जिसके बाद बंधकों की रिहाई कई चरणों में होगा.