Gaza Ceasefire: उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नेतन्याहू ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2616758

Gaza Ceasefire: उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नेतन्याहू ने किया ऐलान

Gaza Ceasefire: हमास ने चार महिला इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया. आईडीएफ ने पुष्टि की कि रिहा किए गए चारों बंधक वापस इजरायल पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजरायली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजरायल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से ले गाजा ले जाया गया था. 

Gaza Ceasefire: उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नेतन्याहू ने किया ऐलान

Gaza Ceasefire: गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हुआ था. गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी पर भी सहमति बनी. हमास और इजरायल एक-दूसरे के नागरिकों को रिहा करने पर भी सहमत हुए. इस समझौते के तहत हमास ने पहले चरण में 3 इजरायली महिला बंधकों को रिहा किया था, जिसके बदले 90 फिलिस्तीनी इजरायली कैद से आजाद हुए थे. 

वहीं, आज हमास ने दूसरे फेज में 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया है, जिसके बदले में 200 फिलिस्तीनियों को इजरायल ने भी रिहा कर दिया है. अब इजरायल वादाखिलाफी कर रहा है. नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वह गाजा के लोगों को गाजा पट्टी में तब तक एंट्री नहीं देगा, जब तक इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती. 

हमास ने समझौते का किया उल्लघंन
येहुद को आज की रिहाई सूची में शामिल किया जाना था. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसका नाम क्यों छोड़ दिया गया. वहीं हमास ने दावा किया कि येहूद जिंदा है और उसे अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा. इजरायल के अनुसार, हमास ने सभी जिंदा नागरिक महिला बंदियों से पहले महिला बंधक सैनिकों को रिहा करके समझौते का उल्लंघन किया है.नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा पट्टी के उत्तर में गाजावासियों को जाने की इजाजत नहीं देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई की व्यवस्था नहीं हो जाती, जिसे आज रिहा किया जाना था." 

जिंदा है इजरायली बंधक
'द टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक इस घोषणा का मतलब है कि आईडीएफ कल नेत्जारिम कॉरिडोर के एक हिस्से से पीछे नहीं हटेगा. समझौते के तहत, इजरायल को सीजफायर के सातवें दिन कॉरिडोर के उत्तरी हिस्से से हटना था, ताकि फिलिस्तीनियों को तटीय सड़क के ज़रिए उत्तरी गाजा में वापस जाने की इजाजत मिल सके.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक हमास अधिकारी के हवाले से कहा गया कि येहुद जीवित है और उसे अगले शनिवार को रिहा कर दिया जाएगा. हालांकि हमास की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल गाजा सशस्त्र ग्रुप्स से येहुद जीवित के होने का सबूत और उसे अगले शनिवार को रिहा करने की गारंटी की मांग कर सकते हैं.

हमास ने चार बंदियों को किया रिहा
इससे पहले हमास ने चार महिला इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया. आईडीएफ ने पुष्टि की कि रिहा किए गए चारों बंधक वापस इजरायल पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजरायली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजरायल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से ले गाजा ले जाया गया था. वे एक सैन्य निगरानी इकाई की सदस्य थीं.

आईडीएफ ने एक्स पर लिखा, "चार लौटने वाले सैनिक, डेनिएला गिल्बोआ, लिरी अलबाग, नामा लेवी और करीना एरीव, अब आईडीएफ और शिन बेट बलों के साथ सीमा पार करके इजरायली क्षेत्र में आ गए हैं." इन चारों के बदले इजरायल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. 

Trending news