Ceasefire: ईरान, तुर्की और हिजबुल्ला के डर से इस्राइल ने टेके घुटने; मिस्र से लगाई गुहार!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2365978

Ceasefire: ईरान, तुर्की और हिजबुल्ला के डर से इस्राइल ने टेके घुटने; मिस्र से लगाई गुहार!

Israil Hamas ceasefire: ईरान, तुर्की और हिजबुल्ला के हमले के डर से इजराइल ने हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता के लिए काहिरा में प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही है. वहीँ हमास ने इसराइल के इस कदम को खोखला और धोखेबाजी भरा कदम बताया है. इसराइल ने भी सम्भावना जताई है कि हमास नेता याह्या सिनवार इस समझौते में बाधा बन सकते हैं. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

Israil Hamas ceasefire: ईरान में हमास लीडर इस्माइल हानिया और बेरूत में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर की हत्या के बाद चौतरफा हमलों से घिरे इसराइल को अब सच में डर लगने लगा है. इसलिए पिछले 8 माह से युद्ध विराम के लिए अपनी शर्ते रखने वाल इसराइल अब खुद युद्ध विराम के लिए पहल करता हुआ नज़र आ रहा है.  शुक्रवार देर रात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के एक बयान के मुताबिक,  इजरायल युद्ध से तबाह गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी में जुट गया है.  बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल के इस सप्ताह के आखिर तक काहिरा पहुंचने की उम्मीद है. बयान में यह भी दावा किया गया है कि हमास नेता याह्या सिनवार समझौते में बाधा बन सकते हैं. 

छिड़ सकता है तीसरा वर्ल्ड वार 

ईरान में हमास लीडर और बेरूत में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर की हत्या के बाद ईरान, तुर्की और हिजबुल्लाह ने इसराइल पर एक साथ हमला करने की धमकी दी है और हिजबुल्लाह ने हमले भी करने शुरू कर दिए हैं. उधर, ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खुमनई ने इस्राइल पर हमले का आदेश तक दे दिया है.  वहीँ दूसरी जानिब, अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस ने इसराइल को किसी भी हालात से निपटने के लिए मदद का वादा किया है, ऐसे में अगर जंग छिड़ती है तो, इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे तीसरी आलमी जंग भी छिड़ सकती है, जो पूरी दुनिया के लिए संकट पैदा कर सकता है.  

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से निशाने पर इस्राइल 

गौरतलब है कि ईरानी राजधानी तेहरान में हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से इज़राइल और हमास के बीच बातचीत की संभावना और भी कम हो गई है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के मुताबिक, मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किए गए हानिया की बुधवार की सुबह उनके अंगरक्षक के साथ तेहरान में उनके आवास पर हवाई हमले में हत्या कर दी गई थी.  ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा कि इस हमले को इसराइल ने अंजाम दिया है और "एक कठोर और दर्दनाक प्रतिक्रिया" की कसम खाई है. इसराइल ने न तो अपनी संलिप्तता से इनकार किया है और न ही इसकी तस्दीक की है.

वहीँ, हमास के वरिष्ठ अधिकारी समी अबू ज़ुहरी ने बयान पर अपना रद्देअमल देते हुए कहा है कि इज़राइल युद्ध को रोकना नहीं चाहता है और अपने गुनाहों  को "खोखले बयानों" से छुपा रहा है. 

अब तक मारे गए 39,480 फ़िलिस्तीनी नागरिक 

गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइली सीमा पर हमला किया था जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा  लोगों को बंधक बना लिया था. तब से, गाजा पट्टी में लगातार इज़राइली बमबारी के परिणामस्वरूप निर्दोष महिलाओं और बच्चों सहित 39,480 फ़िलिस्तीनी लोग मारे गए हैं और 91,128 अन्य घायल हुए हैं.

Trending news