Donald Trump on Gaza: इजरायल के साथ हमास की जंग में गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. इसलिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिश्र और जॉर्डन से अपील की है कि वह अपने यहां ज्यादा शरणार्थियों को कुबूल करें.
Trending Photos
Donald Trump on Gaza: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह जॉर्डन, मिस्र और दूसरे अरब देशों से गुजारिश करते हैं कि वे गाजा पट्टी से ज्यादा से ज्यादा तादाद में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को कुबूल करें, ताकि जंग वाले इलाके से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा सके. ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में शनिवार को पत्रकारों के बात-चीत के दौरान कहा कि उन्होंने दिन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ बात करेंगे.
अरब देशों से ट्रंप ने की अपील
ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कुबूल करें. आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि जंग खत्म हो गई है." ट्रंप ने गाजा में हमास और इजराइल के बीच जंग के प्रभावों पर कहा कि उन्होंने जॉर्डन को फलस्तीनी शरणार्थियों को कामयाबी के साथ कुबूल करने के लिए बधाई दी. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अब्दुल्ला से कहा, "मैं चाहता हूं कि आप और ज्यादा शरणार्थियों को कुबूल करें, क्योंकि मैं अभी पूरी गाजा पट्टी को देख रहा हूं और वहां हालात वास्तव में बहुत खराब हैं."
यह भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नेतन्याहू ने किया ऐलान
गाजा के लोगों के लिए अलग जगह
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनियों के बड़े पैमाने पर विस्थापन के बारे में कहा, "यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है. दुनिया का वह इलाका, जिसमें गाजा भी शामिल है, 'सदियों से' कई संघर्षों का सामना कर रहा है." उन्होंने कहा, "कुछ तो किया ही जाना चाहिए, लेकिन यह इलाका अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है. लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं." ट्रंप ने कहा, "इसलिए, मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूंगा, जहां वे अमन के साथ रह सकें."
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला कर दिया. इस हमले में 1200 इजरायलियों की मौत हो गई और 250 लोगों को बंधक बनाया गया. इसके जवाब में इजरायल ने हमास वाले इलाके पर हमला करना शुरू किया. इन हमलों में 47 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हुई. यह जंग 15 महीनों तक चली. इन हमलों में गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. अब दोनों के दरमियान जंगबंदी हो गई है.