Eye Flu: इन दिनों कई जगह पर कंजक्टिवाइटिस यानी कि आई फ्लू के मामले में बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आई फ्लू होने पर लोग काला चश्मा क्यों लगाते हैं?
आई फ्लू होने पर कई लोग काला चश्मा लगाते हैं. इसकी खास वजहें हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी किसी को आई फ्लू होता है तो उसकी आंखें ज्यादा रोशनी में नहीं देख पाती हैं.
इसलिए जिनको आई फ्लू होता है उनको काला चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है.
जो लोग यह सोचते हैं कि काला चश्मा लगाने से आई फ्लू नहीं होता है, या ठीक होता है, वह पूरी तरह से गलत हैं.
आई फ्लू फैलने की कई वजहें हैं. जिसमें किसी की आंख में देखना, वायरस, बैक्टीरिया, एलर्जी और कैमिकल के संपर्क में आना शामिल है.
आई फ्लू होने पर अगर आप काला चश्मा लगाते हैं तो इससे आंखों में खुजली कम होती है. इस तरह से आप अपनी आंख को कम छूते हैं. जिससे संक्रमण फैलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़