आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों को गैस की समस्या रहती है. गैस की समस्या होने पर पेट फूलने लगता है और तो और सीने में दर्द भी होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए गैस से राहत पाने का तरीका लेकर आए हैं. आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
अगर गैस से परेशान हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक ग्लास गुनगुने पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर पीने से आराम मिलता है.
गैस की समस्या से आराम पाने के लिए हींग का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है. एक ग्लास गुनगुने पानी में हींग डालकर पीने से मिनटों में आराम मिलता है.
गैस से हो रहे दर्द से हैं परेशान तो एक ग्लास पानी में आधा चम्मच ज़ीरा पाउडर डालकर पी लें. ऐसा करने से दर्द में भी आराम मिलता है.
दालचीनी बहुत लाभदायक होती है. आधि चम्मच दालचीनी पानी में डालकर पी लेने से गैस की समस्या से निजात मिलती है.
गैस की समस्या से पीड़ित होने पर तुलसी का पानी उबालकर पी लेने से दर्द से आराम मिलता है. यह मिनटों में असर करता है.
गैस होने पर गर्म पानी में काला नमक डालकर पी लें. ऐसा करने से दर्द में आराम मिलता है.
गैस की समस्या होने पर छाछ में जीरा पाउडर और काला नमक डालकर पी लेने से बहुत जल्दी आराम महसूस होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़