Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1959812
photoDetails0hindi

प्रदूषण से पाना है निजात तो घरों में लगाएं ये पौधे

इस समय दिल्ली में प्रदूषण बहुत फैल रहा है. दिवाली के पटाखों ने दिल्ली की हवा को ज़हरीली गैस में बदल दिया है. इस भयंकर प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हम आपके लिए कुछ पौधे लेकर आएं हैं जिन्हें घर में लगाने से प्रदूषण से बचा जा सकता है.  

अनानास का पौधा

1/7
अनानास का पौधा

अनानास का पौधा घर में लगाने से प्रदूषण से बचा जा सकता है. यह पौधा रात के समय हवा छोड़ता है और हवा को साफ करता है.

गोल्डन पोथोस

2/7
गोल्डन पोथोस

गोल्डन पोथोस एक बहुत सुंदर पौधा होता है. इसे घर में लगाने से मौजूद टॉक्सिंस से निपटने में मदद मिलती है. 

एलोवेरा

3/7
एलोवेरा

एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है. यह वायु प्रदूषण को सोखने में मदद करता है और इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है.

 

नाग पौधा

4/7
नाग पौधा

नाग पौधा भी बहुत अच्छा होता है. इसकी ऊंचाई 2 मीटर तक होती है. इसे एक-दो दिन डायरेक्ट लाइट में और उजाले में रखना चाहिए.

लेडी पाम

5/7
लेडी पाम

लेडी पाम भी एक बहुत अच्छा पौधा होता है. इसे धूप में नहीं रखना चाहिए. यह पौधा हवा को साफ करने में मदद करता है

 

बैम्बू पाम

6/7
बैम्बू पाम

बैम्बू पाम दो साइज में मिलता है, एक बड़ा और एक छोटा. यह पौधा हवा को साफ करने में मदद करता है.

तुलसी

7/7
तुलसी

तुलसी का पौधा बहुत अच्छा पौधा होता है. यह दिन में 24 घंटों में से 20 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है. तुलसी एक नेचुरल एयर प्युरीफ़ायर है.