Whatsapp Feature On Diwali: WhatsApp पर दिवाली के मौके पर आए दिवाली की शुमकामनाएं देने के लिए खास स्टिकर्स. जानें डाउनलोड और सेंड करने का आसान तरीका.
Trending Photos
Whatsapp Feature On Diwali: दिवाली के मौके पर वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए कमाल का न्यू फीचर लेकर आया है. जिससे अब आप आसानी से ज़बरदस्त स्टिकर्स के साथ अपने फैमिली फ्रेंड्स को दिवाली विश कर सकते हैं. पहले लोग दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए मेसेज लिखकर भेजा करते थे लेकिन अब वॉट्सऐप आपके लिए रंग बिरंगे बेहतरीन स्टिकर्स लेकर आया है. इसके लिए वह आपके लिए स्टिकर पैक ऑफर भी लायी है जिसे डाउनलोड कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे की इसका यूज़ कैसे करना होगा? तो परेशान मत होइए, आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप में दिवाली स्टिकर्स को डाउनलोड कर सेंड कैसे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी की साड़ी पर शाहरुख ने किया कमेंट, सुहाना ने दिया मजेदार जवाब
1- सबसे पहले अपने फोन पर उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सऐप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
2- अब टेक्स्ट बॉक्स के लेफ्ट साइड में दिए गए 'Smiley' पर टैप करें.
3- इसके बाद GIF आइकन के राइट साइड में दिए गए स्टिकर आइकन पर टैप करें.
4- अगर आपने पहले से स्टिकर डाउनलोड कर रखा है, तो उस स्टिकर को टैप करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं. अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है, तो आप फटाफट इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह भी देखें: Zaira Wasim: कम वक्त में बॉलीवुड में मनवाया अपना लोहा, लेकिन इसिलए छोड़ दी इंडस्ट्री
5- स्टिकर डाउनलोड करने के लिए स्टिकर सेक्शन के टॉप-राइट साइड में दिए गए '+' आइकन पर टैप करें.
6- उस स्टिकर पैक को सेलेक्ट करें जो आपको पसंद है.
7- स्टिकर पैक को डाउनलोड करने के लिए पैक के बगल में दिए गए 'Download' आइकन पर टैप करें.
8- डाउनलोड होने के बाद स्टिकर पैक आपको Sticker's Tab में दिखने लगेगा.
9-इसमें से आप अपने पसंदीदा स्टिकर को टैप करके सेलेक्ट और सेंड कर सकते हैं.
10- अगर आप स्टिकर पैक को डिलीट करना चाहते हैं. तो आप My Stickers में जा कर डीलीट बटन पर टैप कर सकते हैं.
ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in