Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना बजट मोबाइल Moto G-72
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1378506

Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना बजट मोबाइल Moto G-72

Motorola launches moto g72 in India: यह मोबाइल  दो कलर वैरिएंट- मेटियोराइट ग्रे और पोलर ब्लू में आता है.  इसमें 108MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

अलामती तस्वीर

नई दिल्ली:  स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने सोमवार को एक नया किफायती स्मार्टफोन 'मोटो जी-72' (moto G-72) लॉन्च  किया है' जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा और 10 बिट बिलियन कलर का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह मोबाइल  दो कलर वैरिएंट- मेटियोराइट ग्रे और पोलर ब्लू में आता है.  मीडियाटेक हेलियो जी-99 प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन 30W के टर्बोपावर चार्जर और  5000mAh की बैटरी के से लैस है. 

18,999 रुपये में लॉन्च किया गया, मोटो जी- 72 इस तौहारी सीजन में  एक सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ  14,999 रुपये में उपलब्ध है.  यह मोबाइल  6.6-इंच के पोलेड HDR10+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसके साथ ही यह डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर से भी लैस है. इसमें 108MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
०००००
कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सबसे स्मूथ , हल्का और स्टाइलिश फोन है.  यह प्रीमियम ऐक्रेलिक ग्लास (PMMA) फिनिश, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कई अन्य सुविधाओं के साथ आता है.  नया स्मार्टफोन IP52 वाटर रेपेलेंट डिजाइन, कस्टमाइज यूजर इंटरफेस (UI) और यूजर एक्सपीरियंस (UX) और सिग्नेचर मोटो जेस्चर भी ऑफर करता है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह मोबाइल तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ साफ  आता है."

ऐसी  खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news