Heeramandi Song Azadi: 'हीरामंडी' का नया गाना 'आजादी' हुआ रिलीज; देशभक्ति के रंग में रंगी एक्ट्रेसेस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2227537

Heeramandi Song Azadi: 'हीरामंडी' का नया गाना 'आजादी' हुआ रिलीज; देशभक्ति के रंग में रंगी एक्ट्रेसेस

Heeramandi New Song: हीरामंडी: द डायमंड बाजार का दर्शक बेताबी से इंतेजार कर रहे हैं. इसके दो गानों को लोगों ने काफी पसंद किया. 'सकल बन' और 'तिलस्मी बाहें' को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज नजर आ रहा है, वहीं, अब मेकर्स ने तीसरे गाने 'आजादी' को रिलीज कर दिया है. 

 

Heeramandi Song Azadi: 'हीरामंडी' का नया गाना 'आजादी' हुआ रिलीज; देशभक्ति के रंग में रंगी एक्ट्रेसेस

Heeramandi New Song Azadi Out: पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली दिल को छू लेने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अगर उनकी फिल्मों पर नजर डालें तो देवदास से लेकर पद्मावत तक, उनकी तकरबीन हर फिल्म में शानदार सेट, स्टार कास्ट और ऐसे कॉस्ट्यूम्स देखने को मिलते है, तो हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खूब चर्चा में हैं. इसके टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच सुर्खिया बटोर रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख के नाम शामिल हैं.

तीसरा गाना 'आजादी' रिलीज
संजय लला भंसाली ने इसको कैप्शन देते हुए लिखा, ये जंग सिर्फ इश्क और हुकूमत की नहीं, हर हाल में आजादी पाने की है. हीरामंडी: द डायमंड बाजार का दर्शक बेताबी से इंतेजार कर रहे हैं. इसके दो गानों को लोगों ने काफी पसंद किया. 'सकल बन' और 'तिलस्मी बाहें' को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज नजर आ रहा है, वहीं, अब मेकर्स ने तीसरे गाने 'आजादी' को रिलीज कर दिया है. जिसके बोल ऑडियंस को बेहद पसंद आ रहे हैं. गाने में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख को हाथों में मशाल थामे देखा जा सकता है. ये अदाकाराएं देश को आजादी हासिल कराने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में शामिल होते हुए नजर आ रही हैं.

 

रिवायती म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल
हीरामंडी के आजादी सॉन्ग से अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों पर जादू चला दिया. ए एम तुराज ने इस खूबसूjत गाने के बोल लिखे हैं. आजादी गाने में ढोल और पखावज जैसे रिवायती म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के इस्तेमाल ने इस गाने में नई रूह फूंक दी है. बता दें कि, संजय लीला भंसाली वेब सीरीज  हीरामंडी: द डायमंड बाजार से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज की नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीमिंग शुरू होगी. इसमें शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे कई स्टार अपनी अदाकारी के जौहर दिखाएंगे. 

Trending news